{"_id":"6931e5bebb5c2fb81d05361d","slug":"alert-in-search-of-illegal-bangladeshi-and-rohingya-infiltrators-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-140691-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश में अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश में अलर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
भारत-नेपाल सीमा पर गश्त करते पुलिस व एसएसबी के जवान। - स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बहराइच। जिले में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की बढ़ती आंशका को देखते हुए पुलिस ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के बाद पूरे जनपद में किरायेदारों और ईंट-भट्ठों पर रहकर काम करने वाले लोगों के सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने सभी सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बढ़ा दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी बॉर्डर थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बार्डर पर स्थित रुपईडीहा नगर पंचायत, नानपारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र और इनके आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई गई है। निर्देश दिए गए हैं कि किराए पर रह रहे हर व्यक्ति और ईंट-भट्ठों पर काम कर रहे मजदूरों का पूरा ब्योरा घर-घर जाकर सत्यापित किया जाए और संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
उन्होंने ने बताया कि घुसपैठियों और अराजक तत्वों द्वारा किराये के मकानों और भट्ठों को छिपने के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने की आशंका रहती है। इसी कारण बीट उपनिरीक्षकों और हलका सिपाहियों को सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीमों को पहचानपत्र, निवास विवरण और आने-जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमा पर भी एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर दिन-रात निगरानी बढ़ा दी गई है। सीमा के पास स्थित गांवों और बाजारों में पुलिस और खुफिया इकाइयों की टीम लगातार गश्त कर रही हैं ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर सके। पुलिस का कहना है कि सीमा खुली होने के कारण खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए सतर्कता और चौकसी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही।
बिना सत्यापन के न दें किराये पर मकान
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच करने के साथ ही सभी मकान मालिकों को भी अलर्ट किया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान सत्यापन के मकान किराये पर कतई न दें क्योंकि वह घुसपैठिया भी हो सकता है।
रुपईडीहा में संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच तेज
भारत–नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ की आशंका को देखते हुए रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त सतर्कता अभियान तेज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में सीमा क्षेत्र, होटल, ढाबा और नगर पंचायत के बाहरी इलाकों में रह रहे एवं ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। एसएसबी सीमा चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर ऋतुराज की टीम के साथ मिलकर पुलिस टीमें नियमित रूप से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, पूछताछ और सत्यापन का अभियान चला रही हैं।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी बॉर्डर थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बार्डर पर स्थित रुपईडीहा नगर पंचायत, नानपारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र और इनके आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई गई है। निर्देश दिए गए हैं कि किराए पर रह रहे हर व्यक्ति और ईंट-भट्ठों पर काम कर रहे मजदूरों का पूरा ब्योरा घर-घर जाकर सत्यापित किया जाए और संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ने बताया कि घुसपैठियों और अराजक तत्वों द्वारा किराये के मकानों और भट्ठों को छिपने के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने की आशंका रहती है। इसी कारण बीट उपनिरीक्षकों और हलका सिपाहियों को सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीमों को पहचानपत्र, निवास विवरण और आने-जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमा पर भी एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर दिन-रात निगरानी बढ़ा दी गई है। सीमा के पास स्थित गांवों और बाजारों में पुलिस और खुफिया इकाइयों की टीम लगातार गश्त कर रही हैं ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर सके। पुलिस का कहना है कि सीमा खुली होने के कारण खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए सतर्कता और चौकसी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही।
बिना सत्यापन के न दें किराये पर मकान
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच करने के साथ ही सभी मकान मालिकों को भी अलर्ट किया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान सत्यापन के मकान किराये पर कतई न दें क्योंकि वह घुसपैठिया भी हो सकता है।
रुपईडीहा में संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच तेज
भारत–नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ की आशंका को देखते हुए रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त सतर्कता अभियान तेज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में सीमा क्षेत्र, होटल, ढाबा और नगर पंचायत के बाहरी इलाकों में रह रहे एवं ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। एसएसबी सीमा चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर ऋतुराज की टीम के साथ मिलकर पुलिस टीमें नियमित रूप से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, पूछताछ और सत्यापन का अभियान चला रही हैं।