{"_id":"6931e6e51074b2076701fd91","slug":"bus-overturns-on-nanpara-bypass-12-injured-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-140690-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नानपारा बाईपास पर पलटी बस, 12 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नानपारा बाईपास पर पलटी बस, 12 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
नानपारा बाईपास के निकट मलंगपुरवा में बस पलटने के बाद जमा लोग। - स्रोत : पुलिस विभाग
विज्ञापन
बहराइच/शिवपुर। नानपारा बाईपास पर बृहस्पतिवार तड़के एक निजी डबल डेकर बस जानवर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि बस में सवार यात्री संभल भी नहीं पाए। दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा भेजा गया, उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
वैशाली एक्सप्रेस नाम से संचालित बस पंजाब के लुधियाना से बहराइच होते हुए गोंडा की ओर जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। जैसे ही बस कोतवाली नानपारा के मलंगपुरवा गांव के पास पहुंची, अचानक सामने एक जानवर आ गया। चालक संभल नहीं पाया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में घायल यात्रियों में सिद्धार्थनगर जिले के गौरा निवासी कुसुम देवी (35), बलरामपुर के कोटिया गांव निवासी रचना देवी (40), श्रावस्ती के जौगढ़ निवासी इंद्रजीत मौर्य (28), सोनारी निवासी गिरधारी कुम्हार (26) और राजेश पाल (39) निवासी निगोही बहराइच शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवाया व राहत कार्य शुरू कराया। बस पलटने के कारण बाइपास पर लगभग दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने हाइड्रा मशीन बुलवाकर बस को हटवाया, तब यातायात सामान्य हो सका।
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि बस डबल डेकर है, लेकिन यात्रियों की संख्या 35 के आसपास ही थी। उन्होंने कहा कि संयोग से ज्यादातर यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट ही आईं, इसके चलते वे सभी घर चले गए। सिर्फ पांच लोगों के सिर, हाथ और पैर में अधिक चोट आई है, उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया, वहां से भी उन्हें दोपहर बाद छुट्टी दे दी गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
वैशाली एक्सप्रेस बसों का संचालन गोंडा से पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के लिए किया जाता है। बस गोंडा से चलकर बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद होते हुए हरियाणा और पंजाब की ओर जाती हैं। बस का ड्राइवर बलदेव सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा का निवासी बताया जा रहा है।
Trending Videos
वैशाली एक्सप्रेस नाम से संचालित बस पंजाब के लुधियाना से बहराइच होते हुए गोंडा की ओर जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। जैसे ही बस कोतवाली नानपारा के मलंगपुरवा गांव के पास पहुंची, अचानक सामने एक जानवर आ गया। चालक संभल नहीं पाया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में घायल यात्रियों में सिद्धार्थनगर जिले के गौरा निवासी कुसुम देवी (35), बलरामपुर के कोटिया गांव निवासी रचना देवी (40), श्रावस्ती के जौगढ़ निवासी इंद्रजीत मौर्य (28), सोनारी निवासी गिरधारी कुम्हार (26) और राजेश पाल (39) निवासी निगोही बहराइच शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवाया व राहत कार्य शुरू कराया। बस पलटने के कारण बाइपास पर लगभग दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने हाइड्रा मशीन बुलवाकर बस को हटवाया, तब यातायात सामान्य हो सका।
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि बस डबल डेकर है, लेकिन यात्रियों की संख्या 35 के आसपास ही थी। उन्होंने कहा कि संयोग से ज्यादातर यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट ही आईं, इसके चलते वे सभी घर चले गए। सिर्फ पांच लोगों के सिर, हाथ और पैर में अधिक चोट आई है, उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया, वहां से भी उन्हें दोपहर बाद छुट्टी दे दी गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
वैशाली एक्सप्रेस बसों का संचालन गोंडा से पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के लिए किया जाता है। बस गोंडा से चलकर बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद होते हुए हरियाणा और पंजाब की ओर जाती हैं। बस का ड्राइवर बलदेव सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा का निवासी बताया जा रहा है।