{"_id":"64bc0e3be74f52ccf40428ac","slug":"dcm-collided-with-tempo-six-injured-bahraich-news-c-98-1-slko1011-724-2023-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: डीसीएम ने टेंपो में मारी टक्कर, छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: डीसीएम ने टेंपो में मारी टक्कर, छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 22 Jul 2023 10:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फखरपुर (बहराइच)। बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर शनिवार दोपहर कैसरगंज की ओर से जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार छह लोग घायल हो गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।
फखरपुर थाना क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ मार्ग शनिवार दोपहर एक एक टेंपो सवारियों को बैठाकर कैसरगंज जा रही थी। पीछे से जा रही एक डीसीएम ने सीताराम ढाबे के पास टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो सवार मुडका निवासी साकरून (40), आकरून (32), खालिदपुर निवासी तुलसीराम (45), सीतापुर के महमूदाबाद निवासी अनूप (22), खपुरवा निवासी सुनीता देवी (38) व वजीरगंज निवासी सिरताज (26) घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी फखरपुर में भर्ती करवाया। वहां चिकित्सकों ने सभी को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि घायलों काे सीएचसी पहुंचाया।
Trending Videos
फखरपुर थाना क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ मार्ग शनिवार दोपहर एक एक टेंपो सवारियों को बैठाकर कैसरगंज जा रही थी। पीछे से जा रही एक डीसीएम ने सीताराम ढाबे के पास टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो सवार मुडका निवासी साकरून (40), आकरून (32), खालिदपुर निवासी तुलसीराम (45), सीतापुर के महमूदाबाद निवासी अनूप (22), खपुरवा निवासी सुनीता देवी (38) व वजीरगंज निवासी सिरताज (26) घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी फखरपुर में भर्ती करवाया। वहां चिकित्सकों ने सभी को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि घायलों काे सीएचसी पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन