{"_id":"697ba921563705655b01bef5","slug":"municipalitys-bulldozer-hits-20-shops-bahraich-news-c-98-1-slko1007-143588-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 20 दुकानों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 20 दुकानों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
नगर पालिका की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमणरोधी अभियान। - स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बहराइच। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार देर शाम अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने शहर के चौक बाजार से चांदपुरा तक 20 दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा अवैध रूप से संचालित मांस की तीन दुकानों को भी बंद कराकर संचालकों को कड़ी चेतावनी दी।
शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की टीम इन दिनों पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। बुधवार देर शाम नगर पालिका ईओ प्रमिता सिंह और नगर कोतवाल प्रदीप सिंह की अगुवाई में टीम ने शहर के चौक बाजार से चांदपुरा मोहल्ले तक अभियान चलाया।
इस दौरान टीम को 20 ऐसी दुकानें मिलीं, जिनके सामने अतिक्रमण कर मार्ग को संकरा बना दिया गया था। टीम ने इन अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराते हुए सभी को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए तो जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही चांदपुरा मोहल्ले में अवैध रूप से मांस की तीन दुकानों का संचालन भी होता मिला। मांस कारोबारियों के पास कोई लाइसेंस नहीं था। ईओ प्रमिता सिंह ने सभी दुकानों को बंद कराते हुए कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।
अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्रा, यातायात प्रभारी रामप्रकाश यादव, एजाज अहमद समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Trending Videos
शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की टीम इन दिनों पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। बुधवार देर शाम नगर पालिका ईओ प्रमिता सिंह और नगर कोतवाल प्रदीप सिंह की अगुवाई में टीम ने शहर के चौक बाजार से चांदपुरा मोहल्ले तक अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान टीम को 20 ऐसी दुकानें मिलीं, जिनके सामने अतिक्रमण कर मार्ग को संकरा बना दिया गया था। टीम ने इन अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराते हुए सभी को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए तो जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही चांदपुरा मोहल्ले में अवैध रूप से मांस की तीन दुकानों का संचालन भी होता मिला। मांस कारोबारियों के पास कोई लाइसेंस नहीं था। ईओ प्रमिता सिंह ने सभी दुकानों को बंद कराते हुए कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।
अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्रा, यातायात प्रभारी रामप्रकाश यादव, एजाज अहमद समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
