{"_id":"6960055b9d0c403c170c2fa2","slug":"thunders-beat-daredevils-by-four-wickets-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142471-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: थंडर्स ने डेयरडेविल्स को चार विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: थंडर्स ने डेयरडेविल्स को चार विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:58 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में बॉलिंग करता खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व. कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग में बृहस्पतिवार को बहराइच थंडर्स ने बहराइच डेयरडेविल्स को चार विकेट से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 22 ओवरों में 9 विकेट पर महज 111 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अनंत सिंह ने 20 और अश्विन तिवारी ने 19 रन बनाए। थंडर्स के गेंदबाज असद हुसैन ने तीन और वत्सल सिंह ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच थंडर्स ने सत्यम साहू की 40 गेंदों में 67 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 19 ओवरों में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। डेयरडेविल्स के रोहित और परवेज खान ने 3-3 विकेट लिए। सत्यम साहू को मैन ऑफ द मैच और अनंत सिंह को इमर्जिंग प्लेयर घोषित किया गया।
मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी आतिफ खान और अकील अहमद ने निभाई, जबकि स्कोरर यश चौरसिया रहे। इस मौके पर आदिल जमीर, इफ्तिखार अली, सुनील राय, रामानंद सिंह, देवाशीष राय, आयुष चित्रांश, कार्तिकेय सिंह, आशुतोष कैराती, तुषार सोनी व शारिक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 22 ओवरों में 9 विकेट पर महज 111 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अनंत सिंह ने 20 और अश्विन तिवारी ने 19 रन बनाए। थंडर्स के गेंदबाज असद हुसैन ने तीन और वत्सल सिंह ने दो विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच थंडर्स ने सत्यम साहू की 40 गेंदों में 67 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 19 ओवरों में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। डेयरडेविल्स के रोहित और परवेज खान ने 3-3 विकेट लिए। सत्यम साहू को मैन ऑफ द मैच और अनंत सिंह को इमर्जिंग प्लेयर घोषित किया गया।
मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी आतिफ खान और अकील अहमद ने निभाई, जबकि स्कोरर यश चौरसिया रहे। इस मौके पर आदिल जमीर, इफ्तिखार अली, सुनील राय, रामानंद सिंह, देवाशीष राय, आयुष चित्रांश, कार्तिकेय सिंह, आशुतोष कैराती, तुषार सोनी व शारिक आदि मौजूद रहे।