{"_id":"697ba97a0a288cd7f80578f0","slug":"two-youths-died-in-road-accidents-bahraich-news-c-13-1-lko1044-1581730-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फखरपुर/चित्तौरा। सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
रानीपुर के ग्राम सरवा निवासी रोहित कश्यप (23) बृहस्पतिवार को बाइक से चंदवापुर की ओर जा रहे थे। खुटेहना के पास अचानक वह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने रोहित को तत्काल सीएचसी गिलौला पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों ने कहा कि रोहित जरूरी काम होने की बात कह कर घर से निकले थे।
उधर, ग्राम बेदौरा निवासी शकील अहमद (28) सऊदी अरब में नौकरी करते थे। कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। वह बृहस्पतिवार को वापस सऊदी अरब जाने वाले थे। इसी तैयारी के तहत वह बुधवार शाम दाढ़ी-बाल कटवाने बाइक से नील चौराहे गए थे। देर रात घर लौटते समय पुराने पुल के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में शकील गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शकील ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
Trending Videos
रानीपुर के ग्राम सरवा निवासी रोहित कश्यप (23) बृहस्पतिवार को बाइक से चंदवापुर की ओर जा रहे थे। खुटेहना के पास अचानक वह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने रोहित को तत्काल सीएचसी गिलौला पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों ने कहा कि रोहित जरूरी काम होने की बात कह कर घर से निकले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, ग्राम बेदौरा निवासी शकील अहमद (28) सऊदी अरब में नौकरी करते थे। कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। वह बृहस्पतिवार को वापस सऊदी अरब जाने वाले थे। इसी तैयारी के तहत वह बुधवार शाम दाढ़ी-बाल कटवाने बाइक से नील चौराहे गए थे। देर रात घर लौटते समय पुराने पुल के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में शकील गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शकील ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
