{"_id":"697b7671d11cbf921700e7bf","slug":"up-a-leopard-dragged-a-young-girl-away-from-her-home-s-courtyard-when-chased-it-left-the-body-50-meters-a-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: घर के आंगन से बालिका को खींच ले गया तेंदुआ...पीछा किया तो 50 मीटर दूर शव छोड़कर झाड़ियों में चला गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: घर के आंगन से बालिका को खींच ले गया तेंदुआ...पीछा किया तो 50 मीटर दूर शव छोड़कर झाड़ियों में चला गया
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
मंडला के बिछिया क्षेत्र में घर के आंगन में खेल रही चार वर्षीय बच्ची को तेंदुआ खींच ले गया। परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुआ 50 मीटर दूर बच्ची का शव छोड़कर भाग गया। घटना से गांव में दहशत है। वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।
बच्ची को खींचकर ले गया तेंदुआ
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच के निशानगाड़ा रेंज के ग्राम पंचायत रमपुरवा के मुखिया फार्म गांव में बृहस्पतिवार देर शाम को घर के आंगन में खेल रही मासूम बच्ची पर हमला कर तेंदुआ उसे खींच ले गया। घर से कुछ दूरी पर बालिका का शव मिला है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
Trending Videos
गांव निवासी मनोज की बेटी अनुष्का (4) बृहस्पतिवार शाम करीब 6:30 बजे घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान पास के गन्ने के खेत से निकलकर आए तेंदुए ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया। तेंदुआ बच्ची को मुंह में दबोचकर खेतों की ओर भागा। बालिका की चीख सुनकर परिजन भी शोर मचाते हुए पीछे दौड़े इस पर तेंदुआ बच्ची को घर से करीब 50 मीटर दूर छोड़कर नहर किनारे झाड़ियों में चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन जब बच्ची के पास पहुंचे और उसे गोद में उठाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस और वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तेंदुए के हमले की पुष्टि की है। पूर्व ग्राम प्रधान मटेही अचल राणा, रमपुरवा प्रधान प्रतिनिधि विनोद, गजमित्र बड़े लाल, अशोक और गजमित्र संजय भी मौजूद रहे। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और शाम के बाद बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की है।
वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं। डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि इलाके में तेंदुए की निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
