सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   733 people were booked for electricity theft, but 200 paid their bills.

Ballia News: 733 पर दर्ज था विद्युत चोरी का मामला, 200 ने जमा किया बिल

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:45 AM IST
विज्ञापन
733 people were booked for electricity theft, but 200 paid their bills.
विज्ञापन
इंदरपुर। ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) के द्वितीय चरण में नगरा सब डिवीजन ने 20 दिनों में 1.50 करोड़ की वसूली की है। इसके पहले प्रथम चरण में 5.50 करोड़ की वसूली की गई थी। इसके चलते बांसडीह उपखंड ने पहला स्थान प्राप्त किया था।
Trending Videos

उप खंड अधिकारी जाहिद इकबाल ने बताया कि नगरा सब डिवीजन के तहत 5500 उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ उठाया है। नगरा क्षेत्र में 733 विद्युत चोरी के मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें 200 उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिया। कैथी ग्राम निवासी अमरनाथ सिंह ने बताया कि उनके नाम से 220216 रुपये बिल बकी था। इसमें 1.20 लाख रुपये की छूट मिली। महज 80546 रुपए जमा करना पड़ा। कोदई निवासी जंगली राम ने बताया कि 224332 रुपये बिल बाकी था। सिर्फ 66531 रुपए ही जमा करना पड़ा। चचयां निवासी शिवकुमार राजभर ने बताया कि 107409 रुपए बिल बाकी था। छूट के बाद सिर्फ 52500 रुपये जमा करने पड़े। यह योजना गरीब उपभोक्ताओं जिनका बिल लंबे समय से जमा नहीं हो पाया है के लिए वरदान साबित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


------------
किश्त और ब्याज जोड़ कर मिल रहा बिल, परेशानी

ओटीएस के तहत किश्त बनवा चुके उपभोक्ताओं के लिए ब्याज सहित निकल रहा बिल परेशानी का सबब बन गया है। इसको लेकर उपभोक्ताओं ने आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। एक उपभोक्ता ने बताया कि उन्होंने ओटीएस के तहत 700 रुपये की किश्त बनवाई है। मासिक बिल 600 रुपये है। बिल और किश्त मिला कर 1300 रुपये हुए। उपभोक्ता ने जब जमा करने के लिए बिल निकलवाया तो 3100 रुपये का बिल निकला। बिल में 1800 रुपये ब्याज जोड़ दिया गया। उपभोक्ताओं ने बताया कि ओटीएस कराने से क्या फायदा जब ब्याज ही देना पड़ रहा है।नगरा के उपखंड अधिकारी जाहिद इकबाल ने बताया कि ओटीएस का लाभ पाने के बाद पहले माह में बिल और किश्त के साथ ब्याज जोड़ कर बिल निकल रही है। दूसरे माह से ब्याज नहीं देना पड़ेगा। सिर्फ किश्त व मासिक ब्याज ही जमा करना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed