{"_id":"697536be5d6e4e4ffb00fac0","slug":"motihari-defeated-bettiah-by-66-runs-to-reach-the-final-ballia-news-c-190-1-ana1001-156523-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: मोतिहारी ने बेतिया को 66 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: मोतिहारी ने बेतिया को 66 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई
विज्ञापन
विज्ञापन
बैरिया। मोतिहारी ने बेतिया की टीम को 66 रनों से पराजित कर दिया। बेतिया की पूरी टीम 16 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई।
बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर काॅलेज बैरिया के मैदान पर यूथ क्लब हेल्पलाइन की ओर से आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति टी-20 कप अंतरप्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच बेतिया व मोतिहारी के बीच खेला गया। टाॅस मोतिहारी टीम के कप्तान अंशु ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी की। मोतिहारी की टीम ने मैच के लिए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
मोतिहारी टीम के बल्लेबाज कुंदन ने अपनी टीम के लिए 7 चौके व 2 छक्के की सहायता से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 29 गेंदों पर 48 रन तथा अनुपम ने 27 गेंद पर 2 चौका व 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाया। मोतिहारी टीम के खिलाड़ी नन्दन ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जिसमें 2 चौका व 3 छक्के शामिल हैं।
बेतिया की ओर से रंजीत ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि जगत ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। सोनू ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। जीत के लिए 183 रन का पीछा करने उतरी बेतिया की टीम ने मोतिहारी के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। पूरी टीम 16 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बेतिया की ओर से आदित्य ने 3 ओवर में 34 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच मोतिहारी टीम के कुंदन को दिया गया। इन्होंने अपनी टीम के लिए 48 रन बनाए।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखी सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह, प्रकाश मौर्य, वीरेंद्र वर्मा व मुकेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कोरर रोहित व सुनील गुप्ता तथा उद्घोषक सोनू व मनु रहे। मैच के एम्पायर जितेन्द्र यादव व मनोज कन्नौजिया थे। इस जीत के साथ ही मोतिहारी की टीम फाइनल में पहुंच गई हैं। बलिया की क्रिकेट टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है
Trending Videos
बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर काॅलेज बैरिया के मैदान पर यूथ क्लब हेल्पलाइन की ओर से आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति टी-20 कप अंतरप्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच बेतिया व मोतिहारी के बीच खेला गया। टाॅस मोतिहारी टीम के कप्तान अंशु ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी की। मोतिहारी की टीम ने मैच के लिए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
मोतिहारी टीम के बल्लेबाज कुंदन ने अपनी टीम के लिए 7 चौके व 2 छक्के की सहायता से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 29 गेंदों पर 48 रन तथा अनुपम ने 27 गेंद पर 2 चौका व 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाया। मोतिहारी टीम के खिलाड़ी नन्दन ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जिसमें 2 चौका व 3 छक्के शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेतिया की ओर से रंजीत ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि जगत ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। सोनू ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। जीत के लिए 183 रन का पीछा करने उतरी बेतिया की टीम ने मोतिहारी के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। पूरी टीम 16 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बेतिया की ओर से आदित्य ने 3 ओवर में 34 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच मोतिहारी टीम के कुंदन को दिया गया। इन्होंने अपनी टीम के लिए 48 रन बनाए।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखी सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह, प्रकाश मौर्य, वीरेंद्र वर्मा व मुकेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कोरर रोहित व सुनील गुप्ता तथा उद्घोषक सोनू व मनु रहे। मैच के एम्पायर जितेन्द्र यादव व मनोज कन्नौजिया थे। इस जीत के साथ ही मोतिहारी की टीम फाइनल में पहुंच गई हैं। बलिया की क्रिकेट टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है
