{"_id":"697536556dcd009ebb038ee1","slug":"utsav-bhawan-will-be-built-in-middha-on-6000-square-meters-ballia-news-c-190-1-bal1002-156508-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: 6 हजार वर्ग मीटर में मिड्ढा में बनेगा उत्सव भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: 6 हजार वर्ग मीटर में मिड्ढा में बनेगा उत्सव भवन
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। गरीबों के बेटी की शादी के लिए सस्ती दर पर सुंदर व आकर्षक उत्सव भवन मिलेगा। शासन की तरफ से जिले में उत्सव भवन बनाने का निर्देश है। प्रशासन ने उत्सव भवन के लिए सदर तहसील के मिड्ढा गांव में 6002 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराई है। चिह्नित भूमि को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश के बाद भूमि उत्सव भवन के नाम दर्ज हो गई है।
इस उत्सव भवन के नाम जमीन होने से गरीबों को शादी हेतु निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। इसमें शादी विवाह की सभी सुविधाएं मौजूद होगी। उत्सव भवन के लिए शासन से 1.74 करोड़ की धनराशि पहले ही अवमुक्त हो चुकी है। भूमि मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही काम शुरू होगा। इसमें मैरिज हाल जैसी सुविधाएं होगी। उत्सव भवन में विवाह मंडप, वर व कन्या पक्ष के लिए चार कमरे, शादी समारोह के लिए मैदान, पानी, बिजली आदि की सुविधाएं होगी। इसके लिए किराया भी प्रशासन की तरफ से निर्धारित किया गया है। उत्सव भवन बनने के बाद गरीब व मध्यम वर्ग को लोगों को शहर जाकर लाखों खर्च कर बेटियों की शादी नहीं करना पडेगी। मामूली दर पर उन्हें शादी के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।
सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि उत्सव भवन के लिए भूमि पंचायत विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के बेटी की शादी के लिए कम दर में उपलब्ध रहेगा।
Trending Videos
इस उत्सव भवन के नाम जमीन होने से गरीबों को शादी हेतु निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। इसमें शादी विवाह की सभी सुविधाएं मौजूद होगी। उत्सव भवन के लिए शासन से 1.74 करोड़ की धनराशि पहले ही अवमुक्त हो चुकी है। भूमि मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही काम शुरू होगा। इसमें मैरिज हाल जैसी सुविधाएं होगी। उत्सव भवन में विवाह मंडप, वर व कन्या पक्ष के लिए चार कमरे, शादी समारोह के लिए मैदान, पानी, बिजली आदि की सुविधाएं होगी। इसके लिए किराया भी प्रशासन की तरफ से निर्धारित किया गया है। उत्सव भवन बनने के बाद गरीब व मध्यम वर्ग को लोगों को शहर जाकर लाखों खर्च कर बेटियों की शादी नहीं करना पडेगी। मामूली दर पर उन्हें शादी के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि उत्सव भवन के लिए भूमि पंचायत विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के बेटी की शादी के लिए कम दर में उपलब्ध रहेगा।
