{"_id":"697535d5a956cb5e7009cb85","slug":"bike-hit-by-truck-on-highway-youth-dies-ballia-news-c-190-1-ana1001-156518-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: हाईवे पर ट्रक की चपेट में आई बाइक, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: हाईवे पर ट्रक की चपेट में आई बाइक, युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्दी। बलिया-बैरिया एनएच-31 पर शनिवार को गायघाट के पास ट्रक व बाइक की टक्कर में रवि पासवान व मनोज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सक ने रवि पासवान को मृत घोषित कर दिया। मनोज को वाराणसी रेफर कर दिया।
रेपुरा गांव निवासी रवि पासवान (20) व मनोज पटेल (21) बाइक से घर से बैरिया की तरफ जा रहे थे। गायघाट के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सक ने रवि पासवान को मृत घोषित कर दिया, मनोज पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे वाराणसी रेफर किया गया।
पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना पर दोनों घायलों के परिजन थाना पहुंचे, मौत की खबर पर रोते-रोते बुरा हाल रहा। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम पहुंच घायलों को इलाज को भेजवाया। एक युवक की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
रेपुरा गांव निवासी रवि पासवान (20) व मनोज पटेल (21) बाइक से घर से बैरिया की तरफ जा रहे थे। गायघाट के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सक ने रवि पासवान को मृत घोषित कर दिया, मनोज पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे वाराणसी रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना पर दोनों घायलों के परिजन थाना पहुंचे, मौत की खबर पर रोते-रोते बुरा हाल रहा। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम पहुंच घायलों को इलाज को भेजवाया। एक युवक की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
