बलिया में एक मंच पर डिप्टी सीएम और ओपी राजभर: क्या यूपी की सियासत में आने वाला है भूचाल ? विपक्ष पर भी कई तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बलिया
Published by: किरन रौतेला
Updated Thu, 06 Oct 2022 12:30 PM IST
सार
उप मुख्यमंत्री के साथ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश भी बलिया में साथ रहे। इस दौरान भाजपा नेताओं के साथ मंच शेयर तो किया, लेकिन अपने पुराने राग को भी अलापने से गुरेज नहीं किया। अति पिछड़ों की हिस्सेदारी की बात करते हुए कहा कि बलिया में किसी थाने पर अति पिछड़ा थानेदार नहीं है।
विज्ञापन
एक मंच पर प्रदेश के सीएम और ओपी राजभर
- फोटो : अमर उजाला