{"_id":"68755504b2ef7562aa079254","slug":"panchayati-raj-minister-received-threat-of-shooting-ballia-news-c-190-1-ana1001-144101-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: यूपी के इस मंत्री को गोली मारने की मिली धमकी, करणी सेना के जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: यूपी के इस मंत्री को गोली मारने की मिली धमकी, करणी सेना के जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Tue, 15 Jul 2025 01:21 PM IST
सार
मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में रसड़ा कोतवाली में करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
विज्ञापन
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंशु राजभर के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रसड़ा कोतवाली को शिकायत देकर करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पुत्र और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया के जरिये गोली मारने की धमकी दी जा रही है। करणी सेना बलिया के नाम की फेसबुक आईडी से सुभासपा प्रमुख एवं मंत्री को धमकी दी गई है। तत्काल ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं, दूसरी तरफ करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि मंत्री को फर्जी आईडी से धमकी दी गई है। उनके पुत्र मुझपर आरोप लगा रहे हैं। इसके खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा। उनका मकसद जेड प्लस की सुरक्षा लेनी है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है, इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें; MGKVP: काशी विद्यापीठ में नकद नहीं, डेबिट कार्ड या यूपीआई से ही जमा होगी एडमिशन फीस, प्रवेश के लिए ये व्यवस्था
Trending Videos
मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पुत्र और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया के जरिये गोली मारने की धमकी दी जा रही है। करणी सेना बलिया के नाम की फेसबुक आईडी से सुभासपा प्रमुख एवं मंत्री को धमकी दी गई है। तत्काल ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरी तरफ करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि मंत्री को फर्जी आईडी से धमकी दी गई है। उनके पुत्र मुझपर आरोप लगा रहे हैं। इसके खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा। उनका मकसद जेड प्लस की सुरक्षा लेनी है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है, इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें; MGKVP: काशी विद्यापीठ में नकद नहीं, डेबिट कार्ड या यूपीआई से ही जमा होगी एडमिशन फीस, प्रवेश के लिए ये व्यवस्था