{"_id":"6945b076471f377aea0457b4","slug":"posing-as-an-aunt-she-entered-the-house-and-fled-with-cash-and-jewellery-ballia-news-c-190-1-ana1001-154244-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: खुद को मौसी बता घर में घुसी, नकदी, आभूषण लेकर भागी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: खुद को मौसी बता घर में घुसी, नकदी, आभूषण लेकर भागी
विज्ञापन
विज्ञापन
चितबड़ागांव। थाना क्षेत्र से कारो गांव में सेना के सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी के घर पहुंची एक महिला ने खुद को मौसी बताया। परिवार में घुलने-मिलने के बाद घर के सदस्यों को नशीला पदार्थ सूंघाकर लाखों के जेवर और नकदी लेकर भाग गई।
घटना के बाद परिवार 24 घंटे बेहोश रहा। अगले दिन होश आने पर सदस्यों ने पड़ोसियों को सूचना दी।
कारो निवासी गिरीश चंद्र उपाध्याय सेना से सेवानिवृत्त हैं। अपनी पत्नी शोभा देवी और छोटे पुत्र अभिनव चंद्र उपाध्याय के साथ गांव पर ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात एक महिला घर पर पहुंची। स्वयं को शोभा देवी की दूर की मौसी बताने लगी। बेटे अभिनव की शादी कराने का दावा भी किया। परिवार में घुल मिल जाने के बाद महिला ने सभी को नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
परिजनों के बेहोश होने के बाद घर से नकदी व आभूषण लेकर भाग गई। पूरा परिवार बृहस्पतिवार को शाम तक बेहोश रहा। पड़ोसियों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि गिरीश चंद्र उपाध्याय की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर महिलीा की खोजबीन की जा रही है। संवाद
Trending Videos
घटना के बाद परिवार 24 घंटे बेहोश रहा। अगले दिन होश आने पर सदस्यों ने पड़ोसियों को सूचना दी।
कारो निवासी गिरीश चंद्र उपाध्याय सेना से सेवानिवृत्त हैं। अपनी पत्नी शोभा देवी और छोटे पुत्र अभिनव चंद्र उपाध्याय के साथ गांव पर ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात एक महिला घर पर पहुंची। स्वयं को शोभा देवी की दूर की मौसी बताने लगी। बेटे अभिनव की शादी कराने का दावा भी किया। परिवार में घुल मिल जाने के बाद महिला ने सभी को नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के बेहोश होने के बाद घर से नकदी व आभूषण लेकर भाग गई। पूरा परिवार बृहस्पतिवार को शाम तक बेहोश रहा। पड़ोसियों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि गिरीश चंद्र उपाध्याय की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर महिलीा की खोजबीन की जा रही है। संवाद
