{"_id":"67705ebbbc4e015e0202a898","slug":"up-panchayati-raj-minister-rajbhar-said-caste-of-hanumanji-is-rajbhar-2024-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश का एक और ऐसा बयान जिसकी है चर्चा, कहा- हनुमानजी की जाति राजभर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश का एक और ऐसा बयान जिसकी है चर्चा, कहा- हनुमानजी की जाति राजभर
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 29 Dec 2024 04:18 AM IST
सार
उन्होंने कहा कि जब राम-लक्ष्मण को अहिरावण पातालपुरी में ले गया था, तब उन्हें पातालपुरी से निकालने की हिम्मत किसी की नहीं पड़ी थी। अगर किसी की हिम्मत पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हनुमान जी की। हनुमान जी राम-लक्ष्मण को पातालपुरी से निकाल कर ले आए।
विज्ञापन
पंचायती राजमंत्री ओम प्रकाश राजभर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को हनुमान जी को राजभर जाति का बताया।उन्होंने कहा कि जब राम-लक्ष्मण को अहिरावण पातालपुरी में ले गया था, तब उन्हें पातालपुरी से निकालने की हिम्मत किसी की नहीं पड़ी थी। अगर किसी की हिम्मत पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हनुमान जी की। हनुमान जी राम-लक्ष्मण को पातालपुरी से निकाल कर ले आए।
Trending Videos
पंचायतीराज मंत्री शनिवार को वासुदेवा गांव पहुंचे और गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन किया। इसके बाद ओम प्रकाश ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब बहुत से लोग कहेंगे कि ये तो हनुमान जी को राजभर जाति का बता रहे हैं। आपको बता दूं, अभी गांव में बुजुर्ग हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब बच्चे बदमाशी करते हैं तो वे आज भी भर बंदर कह कर संबोधित करते हैं। हनुमान जी भी बंदर हैं। उन्होंने कहा कि हर पात्र को पीएम और सीएम आवास मिलना है। जो पात्र हैं, वह ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर अरविंद राजभर, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, बालेश्वर राजभर, लाल बदन, हीरालाल राजभर, सुग्रीव राजभर मौजूद रहे।