{"_id":"69293f5c1b6f73640b004e50","slug":"youth-killed-one-injured-in-road-accident-after-scorpio-collision-with-bike-in-ballia-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia Accident: स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल; हादसे ने छीन लिया परिवार का इकलौता सहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia Accident: स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल; हादसे ने छीन लिया परिवार का इकलौता सहारा
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:51 AM IST
सार
Ballia News: बलिया जिले में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर गुरुवार देर शाम पटपर पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में खेजुरी थाना क्षेत्र के खडसरा निवासी संतोष सिंह टुनटुन (40) की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल मधुरेन्द्र सिंह (38) का उपचार मऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों युवक पिपरा से निमंत्रण कर वापस लौट रहे थे।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर लौटते समय चालक ने बाइक जैसे ही मुख्य मार्ग पर चढ़ाई, पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक करीब 10 फीट दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोग आवाज सुनकर दौड़े और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन संतोष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP News: मिर्जापुर में दिल दहलाने वाला हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, उड़े परखच्चे; चार लोगों की मौत
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। वाहन मालिक और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
संतोष सिंह परिवार के इकलौते पुत्र थे। पिता महिपाल बहादुर सिंह (दारोगा सिंह) का निधन लगभग 15 वर्ष पूर्व ही हो चुका था। संतोष अपने परिवार की उम्मीद और मुख्य सहारा थे। उनकी आकस्मिक मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।