{"_id":"692898fb21db8017f704999c","slug":"reach-out-to-every-voter-ensure-100-form-submission-ballia-news-c-190-1-bal1001-152868-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: हर मतदाता तक पहुंचें, शत प्रतिशत फॉर्म जमा कराएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: हर मतदाता तक पहुंचें, शत प्रतिशत फॉर्म जमा कराएं
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। मतदाता गणना प्रपत्रों को शत प्रतिशत जमा कराने के लिए डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बृहस्पतिवार को विभिन्न बूथों का दौरा किया। बीएलओ के साथ घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। उन्होंने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर मतदाता तक पहुंचें। सभी गणना प्रपत्र समय से भरकर तहसील में जमा हों।
बूथ नंबर 149 और 150 की बीएलओ ऊषा देवी, रेखा पांडेय और सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और जितने भी गणना प्रपत्र भरे गए हैं, सभी को तहसील में जमा करें। बूथ नंबर 143 पर भी डीएम ने बीएलओ को सख्त निर्देश दिए कि मतदाताओं को स्पष्ट रूप से बताएं कि यदि वे फाॅर्म नहीं जमा करेंगे तो उनका नाम मतदाता सूची से हट सकता है। डीएम स्वयं उन घरों तक गए जहां लोग गणना प्रपत्र भरकर नहीं दे रहे थे। उन्होंने बातचीत कर प्रक्रिया की जानकारी दी और फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया। वार्ड नंबर 12 के सभासद को निर्देश दिया गया कि लोगों को जागरूक करें। डीएम ने मतदाताओं को बताया कि गणना प्रपत्र पर एक स्कैन कोड दिया गया है, जिसे स्कैन करते ही जानकारी दिखाई दे जाती है, जिसे बीएलओ भर देंगे। यदि कोई फॉर्म नहीं भर पा रहा है तो बीएलओ मदद करेंगे।
प्रगति पर असंतोष जताया
बैरिया। बैरिया विधानसभा के नोडल अधिकारी एवं सीडीओ ओजस्वी राज ने एसआईआर की समीक्षा की। कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए बीएलओ का सहयोग करने को कहा। अब तक हुए कार्य पर असंतोष जताते हुए कहा कि काम 60 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए, जो 40 प्रतिशत से कम है। बीएलओ ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बिहार और दूसरे राज्य से शादी कर लाई गई दुल्हनों को लेकर है। इनका न तो बिहार के मतदाता सूची में नाम है। न यहां की मतदाता सूची में नाम है। आधार कार्ड भी अधिकांश के पास नहीं है। उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सभी परेशानी का विकल्प है। संपर्क करें समाधान होगा।
सागरपाली : बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण का मिलान कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय सागरपाली एक पर सागरपाली और आराजी माफी में पहुंचे सदर तहसीलदार अतुल हर्ष ने बीएलओ और कोटेदार से कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा। बीएलओ विनोद वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, संगीता गिरि, कुसुम यादव, विद्यावती पासवान, मीणा यादव लोगों को समझा रहे हैं कि सभी का सहयोग आवश्यक है।
डिजिटाइजेशन कार्य का किया निरीक्षण
बलिया। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने तहसील सदर पहुंचकर डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। कहा बीएलओ मतदाताओं से गणना प्रपत्र लेकर तहसील में जमा करेंगे, जहां विशेष टीम की सहायता से इनको डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। डीएम बैठकर प्रक्रिया को देखा। एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम अखिलेश यादव थे।
एसआईआर में जुटे कोटेदार, कर्मचारी, शिक्षक
इंदरपुर। एसआईआर का कार्य इंदरपुर व नगरा क्षेत्र में चल रहा है। सफाईकर्मी, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षक भी बीएलओ के सहयोग में लगे हैं। दरवाजे दरवाजे जाकर फाॅर्म भरवाया जा रहा है। बीआरसी पर बीईओ आरपी सिंह के निर्देशन में शिक्षक फाॅर्म अपलोड कर रहे हैं। बेल्थरारोड के तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ने बीआरसी पर पहुंच कर एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि सभी एसआईआर में लगे हैं।
Trending Videos
बूथ नंबर 149 और 150 की बीएलओ ऊषा देवी, रेखा पांडेय और सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और जितने भी गणना प्रपत्र भरे गए हैं, सभी को तहसील में जमा करें। बूथ नंबर 143 पर भी डीएम ने बीएलओ को सख्त निर्देश दिए कि मतदाताओं को स्पष्ट रूप से बताएं कि यदि वे फाॅर्म नहीं जमा करेंगे तो उनका नाम मतदाता सूची से हट सकता है। डीएम स्वयं उन घरों तक गए जहां लोग गणना प्रपत्र भरकर नहीं दे रहे थे। उन्होंने बातचीत कर प्रक्रिया की जानकारी दी और फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया। वार्ड नंबर 12 के सभासद को निर्देश दिया गया कि लोगों को जागरूक करें। डीएम ने मतदाताओं को बताया कि गणना प्रपत्र पर एक स्कैन कोड दिया गया है, जिसे स्कैन करते ही जानकारी दिखाई दे जाती है, जिसे बीएलओ भर देंगे। यदि कोई फॉर्म नहीं भर पा रहा है तो बीएलओ मदद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रगति पर असंतोष जताया
बैरिया। बैरिया विधानसभा के नोडल अधिकारी एवं सीडीओ ओजस्वी राज ने एसआईआर की समीक्षा की। कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए बीएलओ का सहयोग करने को कहा। अब तक हुए कार्य पर असंतोष जताते हुए कहा कि काम 60 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए, जो 40 प्रतिशत से कम है। बीएलओ ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बिहार और दूसरे राज्य से शादी कर लाई गई दुल्हनों को लेकर है। इनका न तो बिहार के मतदाता सूची में नाम है। न यहां की मतदाता सूची में नाम है। आधार कार्ड भी अधिकांश के पास नहीं है। उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सभी परेशानी का विकल्प है। संपर्क करें समाधान होगा।
सागरपाली : बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण का मिलान कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय सागरपाली एक पर सागरपाली और आराजी माफी में पहुंचे सदर तहसीलदार अतुल हर्ष ने बीएलओ और कोटेदार से कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा। बीएलओ विनोद वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, संगीता गिरि, कुसुम यादव, विद्यावती पासवान, मीणा यादव लोगों को समझा रहे हैं कि सभी का सहयोग आवश्यक है।
डिजिटाइजेशन कार्य का किया निरीक्षण
बलिया। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने तहसील सदर पहुंचकर डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। कहा बीएलओ मतदाताओं से गणना प्रपत्र लेकर तहसील में जमा करेंगे, जहां विशेष टीम की सहायता से इनको डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। डीएम बैठकर प्रक्रिया को देखा। एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम अखिलेश यादव थे।
एसआईआर में जुटे कोटेदार, कर्मचारी, शिक्षक
इंदरपुर। एसआईआर का कार्य इंदरपुर व नगरा क्षेत्र में चल रहा है। सफाईकर्मी, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षक भी बीएलओ के सहयोग में लगे हैं। दरवाजे दरवाजे जाकर फाॅर्म भरवाया जा रहा है। बीआरसी पर बीईओ आरपी सिंह के निर्देशन में शिक्षक फाॅर्म अपलोड कर रहे हैं। बेल्थरारोड के तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ने बीआरसी पर पहुंच कर एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि सभी एसआईआर में लगे हैं।