{"_id":"692899cacfcc6e13fe09f619","slug":"the-wedding-was-two-days-away-and-the-younger-brother-died-in-a-bus-accident-ballia-news-c-190-1-ana1001-152819-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: दो दिन बाद थी शादी, बस की टक्कर में छोटे भाई की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: दो दिन बाद थी शादी, बस की टक्कर में छोटे भाई की मौत
विज्ञापन
सड़क हादसे में मृतक शाहपुर खेतिहरी निवासी दीपू बिंद। फाइल फोटो, परिजन
विज्ञापन
बलिया। उभांव थाना के चौकियां मोड़ के पास बुधवार की देर शाम रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दीपू बिंद (27) की मौत हो गई। घर में उसके बड़े भाई की शादी की तैयारी चल रही थी। 30 नवंबर को शादी होनी थी। दीपू दूसरे प्रांत में प्राइवेट नौकरी करता था और भाई की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था।
शाहपुर खेतिहरी निवासी रामकृपाल बिंद की छह संतान में दीपू सबसे छोटा था। पांचवें बेटा की शादी की तैयारी घर पर चल रही थी। बाइक से बाजार करने जा रहा था। उसी समय सामने से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सीयर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाई की शादी की स्थगित
दो दिन बाद बड़े भाई की बरात की तैयारी चल रही थी। जिस घर में महिलाओं का मंगल गीत से गूंज रहा था, उस घर में बिलखने की आवाज आ रही थी। चौथे भाई सुनील ने बताया कि दीपू सबसे छोटा था। उससे बड़े चंदन की शादी होनी थी। हादसे के बाद फिलहाल शादी स्थगित कर दी गई है।
Trending Videos
शाहपुर खेतिहरी निवासी रामकृपाल बिंद की छह संतान में दीपू सबसे छोटा था। पांचवें बेटा की शादी की तैयारी घर पर चल रही थी। बाइक से बाजार करने जा रहा था। उसी समय सामने से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सीयर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई की शादी की स्थगित
दो दिन बाद बड़े भाई की बरात की तैयारी चल रही थी। जिस घर में महिलाओं का मंगल गीत से गूंज रहा था, उस घर में बिलखने की आवाज आ रही थी। चौथे भाई सुनील ने बताया कि दीपू सबसे छोटा था। उससे बड़े चंदन की शादी होनी थी। हादसे के बाद फिलहाल शादी स्थगित कर दी गई है।