{"_id":"6935bbbe728618b8e5027926","slug":"15-all-weather-roads-are-being-constructed-with-an-investment-of-rs-227-crore-balrampur-news-c-99-1-brp1008-138415-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 2.27 करोड़ से 15 ऑल वेदर रोड बनाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 2.27 करोड़ से 15 ऑल वेदर रोड बनाने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2,26,95000 रुपये से 15 ऑल वेदर रोड बनाने की तैयारी है। पहाड़ी नालों की बाढ़ से प्रभावित गैसड़ी क्षेत्र में नई सड़कें बनाने की योजना है। नेपाल सीमा से सटे 57 दुर्गम गांवों के लोगों को रोड कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। गर्मी, सर्दी व बरसात में एक लाख आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्रों में ऑल वेदर रोड यात्रा को आसान व सुरक्षित बनाती है।
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा नेपाल सीमा से जुड़ा हुआ है। सोहेलवा से निकले पहाड़ी नाले भी क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। ऐसे में यहां हर मौसम में प्रयोग की जाने वाली सड़कों (ऑल वेदर रोड) का निर्माण होना मुफीद है। इटई से मेहदौली गांव तक हर मौसम में प्रयोग होने वाली सड़क का निर्माण 24.93 लाख रुपये से होगा। ग्राम मस्जिदिया के चिलगढि़या जैतापुर-चौबेपुर तक 10.11 लाख से खड़ंजा निर्माण होगा। कोयलखार से भगोसर तक 10.25 लाख में खड़ंजा वाली सड़क का निर्माण होगा। चौबेपुर से परसा गांव जोड़ने के लिए 23 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
गौरा बगनहा में समय माता मंदिर से गुलहरिया पोखरे तक 13.08 लाख व पकड़ी के मजरे मधपुर से राम लखन बाबा मंदिर तक 7.60 लाख रुपये से खड़ंजा निर्माण होगा। ग्राम बिजुलिया में 17.29 लाख, खम्हरिया से हज्जीडीह तक 18.77 लाख, गनवरिया के मजरे करमहिया से बगनहवा घाट तक 24.97 लाख रुपये से सड़क का निर्माण होगा। मझौवा के मजरे जनुका में बांध तक 7.74 लाख रुपये नए खड़ंजे के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। ग्राम विश्रामपुर के मजरे त्रिलोकपुर में जिगनिहवा तालाब पर कटान रोकने के लिए 50 मीटर सुरक्षा दीवार पर 15.16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सिसवा बाबा जलाली शाह के मजार से जूड़ा बाबा के मंदिर तक 14.23 लाख रुपये, चौहत्तरखुर्द में पश्चिम मंदिर से ट्रांसफार्मर तक 11.35 लाख और सोनपुर में 14.25 लाख रुपये से सीसी रोड बनेगी। ग्राम पलईडीह में शमशान घाट तक खड़ंजा निर्माण पर 16.20 लाख रुपये खर्च होंगे। (संवाद)
ग्रामीणों ने जताई खुशी
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में ऑल वेदर रोड निर्माण कराने की तैयारी को लेकर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। गांवों को जोड़ने में नई खड़ंजा सड़कें महत्वपूर्ण होंगी। विधायक राकेश यादव से ग्रामीणों ने ऑल वेदर रोड निर्माण की मांग की थी। विधायक की पहल से सड़क के निर्माण को मंजूरी मिली है।
नई सड़कों के निर्माण की हो रही तैयारी
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में ऑल वेदर रोड निर्माण की तैयारी हो रही है। प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। तीन माह में सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
-कमल किशोर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग
Trending Videos
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा नेपाल सीमा से जुड़ा हुआ है। सोहेलवा से निकले पहाड़ी नाले भी क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। ऐसे में यहां हर मौसम में प्रयोग की जाने वाली सड़कों (ऑल वेदर रोड) का निर्माण होना मुफीद है। इटई से मेहदौली गांव तक हर मौसम में प्रयोग होने वाली सड़क का निर्माण 24.93 लाख रुपये से होगा। ग्राम मस्जिदिया के चिलगढि़या जैतापुर-चौबेपुर तक 10.11 लाख से खड़ंजा निर्माण होगा। कोयलखार से भगोसर तक 10.25 लाख में खड़ंजा वाली सड़क का निर्माण होगा। चौबेपुर से परसा गांव जोड़ने के लिए 23 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरा बगनहा में समय माता मंदिर से गुलहरिया पोखरे तक 13.08 लाख व पकड़ी के मजरे मधपुर से राम लखन बाबा मंदिर तक 7.60 लाख रुपये से खड़ंजा निर्माण होगा। ग्राम बिजुलिया में 17.29 लाख, खम्हरिया से हज्जीडीह तक 18.77 लाख, गनवरिया के मजरे करमहिया से बगनहवा घाट तक 24.97 लाख रुपये से सड़क का निर्माण होगा। मझौवा के मजरे जनुका में बांध तक 7.74 लाख रुपये नए खड़ंजे के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। ग्राम विश्रामपुर के मजरे त्रिलोकपुर में जिगनिहवा तालाब पर कटान रोकने के लिए 50 मीटर सुरक्षा दीवार पर 15.16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सिसवा बाबा जलाली शाह के मजार से जूड़ा बाबा के मंदिर तक 14.23 लाख रुपये, चौहत्तरखुर्द में पश्चिम मंदिर से ट्रांसफार्मर तक 11.35 लाख और सोनपुर में 14.25 लाख रुपये से सीसी रोड बनेगी। ग्राम पलईडीह में शमशान घाट तक खड़ंजा निर्माण पर 16.20 लाख रुपये खर्च होंगे। (संवाद)
ग्रामीणों ने जताई खुशी
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में ऑल वेदर रोड निर्माण कराने की तैयारी को लेकर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। गांवों को जोड़ने में नई खड़ंजा सड़कें महत्वपूर्ण होंगी। विधायक राकेश यादव से ग्रामीणों ने ऑल वेदर रोड निर्माण की मांग की थी। विधायक की पहल से सड़क के निर्माण को मंजूरी मिली है।
नई सड़कों के निर्माण की हो रही तैयारी
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में ऑल वेदर रोड निर्माण की तैयारी हो रही है। प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। तीन माह में सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
-कमल किशोर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग