{"_id":"6935bd02fa0031b26c07caff","slug":"wood-smugglers-attack-forest-guards-official-residence-balrampur-news-c-99-1-slko1029-138442-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: वन रक्षक के सरकारी आवास पर लकड़ी तस्करों का हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: वन रक्षक के सरकारी आवास पर लकड़ी तस्करों का हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
वनाधिकारी कार्यालय रेहरा बाजार।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। सीमा से सटे जंगलों में अवैध कटान करने वाले दबंगों के निशाने पर वनकर्मी हैं। पचपेड़वा के बाद अब रेहरा बाजार क्षेत्र में वनकर्मी पर हमले का मामला सामने आया है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी बढ़ा दी गई है।
घटना 4 दिसंबर की रात की है। रेहरा रेंज के किशुनपुर क्षेत्र के वन रक्षक राजन कुमार का आरोप है कि रात करीब 9 बजे पवन तिवारी निवासी किरतापुर, डिप्टी यादव निवासी किरतापुर तथा शिवम पुत्र राम अवतार निवासी शुक्लपुरवा थाना क्षेत्र रेहरा बाजार उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। उन्हें बाहर निकलने के लिए आवाज दी। वे नहीं निकले तो घर हमला कर दिया। वनरक्षक ने बताया कि वे लगातार जंगल में अवैध कटान रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं, जिससे लकड़ी तस्कर नाराज हैं। आरोप है कि इन्हीं दबावों के कारण आरोपियों ने उनके आवास पर पहुंचकर पहले गाली-गलौज की, फिर ईंट और पत्थर मारकर उनको निशाना बनाना चाहा। विरोध करने पर हमलावरों ने अकेले में जान से मारने की धमकी भी दी। राजन कुमार ने कहा कि घटना के बाद पूरा परिवार सहमा है। पहले उन्होंने विभाग को पूरी जानकारी दी। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शनिवार को पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की तलाश की जा रही है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। वन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी घटना की निंदा की है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि जंगल क्षेत्र में तैनात फॉरेस्ट स्टाफ सुरक्षित माहौल में अपने दायित्व निभा सके।
गश्त के दौरान वनकर्मियों पर हो चुका है हमला
बलरामपुर। सोहेलवा जंगल के भांभर रेंज अंतर्गत बेलभरिया बीट में वन कर्मियों पर बीते एक दिसंबर को भी हमला हुआ था। वन क्षेत्र में गश्त कर रहे वन रक्षक मयंक सिंह और सहयोगी कर्मी टिंकू गौतम को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया था। इस दौरान उनकी वर्दी भी फट गई और दोनों को अंदरूनी चोटें आईं थीं। मामले में पुलिस छह नामजद और छह अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पचपेड़वा के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
वनकर्मी के आवास पर हमला गंभीर अपराध है। पुलिस ने छानबीन करके रिपोर्ट दर्ज की है। गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- राघवेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उतरौला
Trending Videos
घटना 4 दिसंबर की रात की है। रेहरा रेंज के किशुनपुर क्षेत्र के वन रक्षक राजन कुमार का आरोप है कि रात करीब 9 बजे पवन तिवारी निवासी किरतापुर, डिप्टी यादव निवासी किरतापुर तथा शिवम पुत्र राम अवतार निवासी शुक्लपुरवा थाना क्षेत्र रेहरा बाजार उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। उन्हें बाहर निकलने के लिए आवाज दी। वे नहीं निकले तो घर हमला कर दिया। वनरक्षक ने बताया कि वे लगातार जंगल में अवैध कटान रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं, जिससे लकड़ी तस्कर नाराज हैं। आरोप है कि इन्हीं दबावों के कारण आरोपियों ने उनके आवास पर पहुंचकर पहले गाली-गलौज की, फिर ईंट और पत्थर मारकर उनको निशाना बनाना चाहा। विरोध करने पर हमलावरों ने अकेले में जान से मारने की धमकी भी दी। राजन कुमार ने कहा कि घटना के बाद पूरा परिवार सहमा है। पहले उन्होंने विभाग को पूरी जानकारी दी। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शनिवार को पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की तलाश की जा रही है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। वन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी घटना की निंदा की है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि जंगल क्षेत्र में तैनात फॉरेस्ट स्टाफ सुरक्षित माहौल में अपने दायित्व निभा सके।
गश्त के दौरान वनकर्मियों पर हो चुका है हमला
बलरामपुर। सोहेलवा जंगल के भांभर रेंज अंतर्गत बेलभरिया बीट में वन कर्मियों पर बीते एक दिसंबर को भी हमला हुआ था। वन क्षेत्र में गश्त कर रहे वन रक्षक मयंक सिंह और सहयोगी कर्मी टिंकू गौतम को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया था। इस दौरान उनकी वर्दी भी फट गई और दोनों को अंदरूनी चोटें आईं थीं। मामले में पुलिस छह नामजद और छह अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पचपेड़वा के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
वनकर्मी के आवास पर हमला गंभीर अपराध है। पुलिस ने छानबीन करके रिपोर्ट दर्ज की है। गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- राघवेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उतरौला