{"_id":"6935baf04a73ea0f67047c54","slug":"heart-attack-risk-increases-in-winter-experts-suggest-preventive-measures-balrampur-news-c-99-1-slko1019-138435-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा, विशेषज्ञों ने बताए बचाव के उपाय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा, विशेषज्ञों ने बताए बचाव के उपाय
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
बलरामपुर के अल रहमान अस्पताल में मरीज की जांच करते चिकित्सक ।-स्रोत: रोटरी क्लब
विज्ञापन
बलरामपर। रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर और हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के तत्वाधान में रविवार को अल-रहमान अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंडित अटल बिहारी बाजपेई स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश चतुर्वेदी ने किया।
हृदय रोग सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव और उनकी विशेषज्ञ टीम ने 70 हृदय रोगियों का ईसीजी, शुगर, ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न जांच कीं। इसके साथ ही स्वस्थ हृदय एवं हृदय रोग पर जागरूकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें हृदय रोग की रोकथाम और जीवनशैली सुधार पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया और बताया कि क्लब द्वारा हड्डी रोग, न्यूरो रोग, मानसिक रोग और स्त्री रोग संबंधी शिविर भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष और असिस्टेंट गवर्नर डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज हृदय रोग बढ़ने का मुख्य कारण अनुचित खानपान और सुस्त जीवनशैली है। उन्होंने क्लब द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा केंद्रों और महिला सिलाई-कढ़ाई केंद्रों की जानकारी भी साझा की।
शिविर में पहुंचे हृदय रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को स्वस्थ हृदय के लिए नियमित योगाभ्यास, पैदल चलना, मानसिक तनाव से बचना, वजन नियंत्रित रखना, पर्याप्त नींद लेना और ब्लड प्रेशर व शुगर की दवा विशेषज्ञ की सलाह से लेना आवश्यक बताया।
मुख्य अतिथि डॉ. राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ठंड के कारण खून गाढ़ा हो जाता है और ब्लड वेसल्स सिकुड़ने लगती हैं, जिससे हृदय पर दबाव बढ़ जाता है। इसलिए हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
Trending Videos
हृदय रोग सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव और उनकी विशेषज्ञ टीम ने 70 हृदय रोगियों का ईसीजी, शुगर, ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न जांच कीं। इसके साथ ही स्वस्थ हृदय एवं हृदय रोग पर जागरूकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें हृदय रोग की रोकथाम और जीवनशैली सुधार पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया और बताया कि क्लब द्वारा हड्डी रोग, न्यूरो रोग, मानसिक रोग और स्त्री रोग संबंधी शिविर भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष और असिस्टेंट गवर्नर डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज हृदय रोग बढ़ने का मुख्य कारण अनुचित खानपान और सुस्त जीवनशैली है। उन्होंने क्लब द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा केंद्रों और महिला सिलाई-कढ़ाई केंद्रों की जानकारी भी साझा की।
शिविर में पहुंचे हृदय रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को स्वस्थ हृदय के लिए नियमित योगाभ्यास, पैदल चलना, मानसिक तनाव से बचना, वजन नियंत्रित रखना, पर्याप्त नींद लेना और ब्लड प्रेशर व शुगर की दवा विशेषज्ञ की सलाह से लेना आवश्यक बताया।
मुख्य अतिथि डॉ. राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ठंड के कारण खून गाढ़ा हो जाता है और ब्लड वेसल्स सिकुड़ने लगती हैं, जिससे हृदय पर दबाव बढ़ जाता है। इसलिए हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।