{"_id":"6935bb429475937f57008099","slug":"the-cold-increased-the-chill-and-dense-fog-slowed-down-the-pace-balrampur-news-c-99-1-slko1019-138425-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, घने कोहरे से थमी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, घने कोहरे से थमी रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
बलरामपुर के गाेंडा रोड काेहरे के बीच आवागमन करते लोग ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। दिसंबर का पहला सप्ताह समाप्त होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली। शनिवार देर रात घना कोहरा छा गया जो रविवार सुबह आठ बजे तक बना रहा। दृष्यता बेहद कम होने से शहर और हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। ठंड और कोहरे की दोहरी मार से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही।
सुबह एनएच-730, तुलसीपुर-गैसड़ी मार्ग सहित मुख्य मार्गों पर दृश्यता 20-30 मीटर तक सीमित रही। बसें और निजी वाहन हेडलाइट व फॉग लाइट जलाकर रेंगते दिखे। कई चालक गाड़ी रोककर कोहरा छंटने का इंतजार करते नजर आए। चालक राम अचल यादव ने कहा कि सुबह चारों तरफ घनी धुंध थी, सड़क दिख ही नहीं रही थी। ई रिक्शा चालक अतीक अहमद ने बताया कि कोहरे के कारण सुबह की कमाई लगभग आधी रह गई। दोपहर में जब हल्की धूप निकली तो कुछ देर के लिए राहत महसूस हुई, लेकिन शाम होते ही शहर दोबारा कोहरे की गिरफ्त में आ गया।
झारखंडी रेलवे स्टेशन पर यात्री रातभर ठिठुरे
कोहरे के साथ ठंड ने रेलवे यात्रियों की भी परीक्षा ली। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर रात के समय ठंड से बचाव की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण यात्री ठिठुरते नजर आए। स्टेशन पर मौजूद बलरामपुर के राजेश कुमार, गोंडा की नीलम देवी और तुलसीपुर निवासी मुकेश पांडेय ने बताया कि प्लेटफार्म पर न तो अलाव की व्यवस्था है और न ही कोई अस्थायी वार्मर लगाया गया है। यात्रियों का कहना था कि रात में तापमान काफी नीचे चला गया और खुले प्लेटफॉर्म पर बैठना मुश्किल हो गया। राजेश कुमार ने कहा कि ट्रेन लेट थी और प्लेटफॉर्म पर इंतजार में ठंड से हाथ-पैर सुन्न हो गए। वहीं, नीलम देवी ने शिकायत की कि ठंड में अलाव की व्यवस्था का दावा होता है, लेकिन हकीकत में स्टेशन पर कुछ नहीं है।
सेहत का रखें ध्यान
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ठंड और कोहरा सांस, हृदय और जोड़ों से संबंधित मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़े पहनें और शरीर का तापमान गिरने न दें।
बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अरुण सिंह ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।
Trending Videos
सुबह एनएच-730, तुलसीपुर-गैसड़ी मार्ग सहित मुख्य मार्गों पर दृश्यता 20-30 मीटर तक सीमित रही। बसें और निजी वाहन हेडलाइट व फॉग लाइट जलाकर रेंगते दिखे। कई चालक गाड़ी रोककर कोहरा छंटने का इंतजार करते नजर आए। चालक राम अचल यादव ने कहा कि सुबह चारों तरफ घनी धुंध थी, सड़क दिख ही नहीं रही थी। ई रिक्शा चालक अतीक अहमद ने बताया कि कोहरे के कारण सुबह की कमाई लगभग आधी रह गई। दोपहर में जब हल्की धूप निकली तो कुछ देर के लिए राहत महसूस हुई, लेकिन शाम होते ही शहर दोबारा कोहरे की गिरफ्त में आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
झारखंडी रेलवे स्टेशन पर यात्री रातभर ठिठुरे
कोहरे के साथ ठंड ने रेलवे यात्रियों की भी परीक्षा ली। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर रात के समय ठंड से बचाव की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण यात्री ठिठुरते नजर आए। स्टेशन पर मौजूद बलरामपुर के राजेश कुमार, गोंडा की नीलम देवी और तुलसीपुर निवासी मुकेश पांडेय ने बताया कि प्लेटफार्म पर न तो अलाव की व्यवस्था है और न ही कोई अस्थायी वार्मर लगाया गया है। यात्रियों का कहना था कि रात में तापमान काफी नीचे चला गया और खुले प्लेटफॉर्म पर बैठना मुश्किल हो गया। राजेश कुमार ने कहा कि ट्रेन लेट थी और प्लेटफॉर्म पर इंतजार में ठंड से हाथ-पैर सुन्न हो गए। वहीं, नीलम देवी ने शिकायत की कि ठंड में अलाव की व्यवस्था का दावा होता है, लेकिन हकीकत में स्टेशन पर कुछ नहीं है।
सेहत का रखें ध्यान
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ठंड और कोहरा सांस, हृदय और जोड़ों से संबंधित मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़े पहनें और शरीर का तापमान गिरने न दें।
बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अरुण सिंह ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।