{"_id":"6935bb8ce996e4f84b08c6f3","slug":"cosmetic-market-shines-during-wedding-season-balrampur-news-c-99-1-slko1019-138458-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: सहालग में बढ़ी कॉस्मेटिक बाजार की रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: सहालग में बढ़ी कॉस्मेटिक बाजार की रौनक
विज्ञापन
झारखंडी मंदिर स्थित दुकान पर खरीदारी करती युवतियां ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। शादी-बरात के मौसम में कॉस्मेटिक बाजार की रौनक बढ़ गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक 200 से अधिक कॉस्मेटिक दुकानों पर इन दिनों खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। सहालग का मौसम इस साल के अंतिम चरण में है। पहले जहां दुकानों पर तीन हजार रुपये की बिक्री मुश्किल से होती थी, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 10 से 12 हजार रुपये प्रतिदिन तक पहुंच गया है। कारोबारियों के चेहरों पर इस बढ़ी बिक्री का उत्साह साफ नजर आ रहा है।
झारखंडी मंदिर स्थित दुकान पर खरीदारी कर रहीं कल्पना तिवारी ने बताया कि उनके भतीजे की शादी 11 दिसंबर को है। शृंगार के लिए क्रीम, पाउडर, नेल पेंट, चूड़ी और कंगन सहित अन्य सामान खरीद रही हैं। इसी तरह नेहा गुप्ता अपने देवर की 12 दिसंबर को होने वाली शादी और बहू भोज की तैयारियों के लिए कॉस्मेटिक किट लेने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि किट में सजने-संवरने की सभी वस्तुएं एक साथ मिल जाती हैं, जिससे तैयारी आसान हो जाती है।
दुकानदार लकी व सुरेश का कहना है कि नामी कंपनियों की क्रीम की कीमतें 200 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक पहुंच जाती हैं। चूड़ी और कंगन भी डिजाइन के हिसाब से अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं। सहालग की तिथियों को देखते हुए दुकानदारों ने पहले ही दुकानों में पूरा स्टॉक भर लिया है। उधर, झारखंडी मंदिर के पुजारी सोनू गिरि ने बताया कि 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा, जिसके बाद विवाह का मुहूर्त फरवरी 2026 तक के लिए थम जाएगा। इसलिए साल के अंतिम शुभ मुहूर्त में लोग तेजी से अपने मांगलिक कार्य निपटा रहे हैं।
Trending Videos
झारखंडी मंदिर स्थित दुकान पर खरीदारी कर रहीं कल्पना तिवारी ने बताया कि उनके भतीजे की शादी 11 दिसंबर को है। शृंगार के लिए क्रीम, पाउडर, नेल पेंट, चूड़ी और कंगन सहित अन्य सामान खरीद रही हैं। इसी तरह नेहा गुप्ता अपने देवर की 12 दिसंबर को होने वाली शादी और बहू भोज की तैयारियों के लिए कॉस्मेटिक किट लेने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि किट में सजने-संवरने की सभी वस्तुएं एक साथ मिल जाती हैं, जिससे तैयारी आसान हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार लकी व सुरेश का कहना है कि नामी कंपनियों की क्रीम की कीमतें 200 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक पहुंच जाती हैं। चूड़ी और कंगन भी डिजाइन के हिसाब से अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं। सहालग की तिथियों को देखते हुए दुकानदारों ने पहले ही दुकानों में पूरा स्टॉक भर लिया है। उधर, झारखंडी मंदिर के पुजारी सोनू गिरि ने बताया कि 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा, जिसके बाद विवाह का मुहूर्त फरवरी 2026 तक के लिए थम जाएगा। इसलिए साल के अंतिम शुभ मुहूर्त में लोग तेजी से अपने मांगलिक कार्य निपटा रहे हैं।