{"_id":"693edd94111b3466690d3f4a","slug":"15-roads-in-sadar-and-utraula-will-be-repaired-balrampur-news-c-99-1-brp1008-138852-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: सदर व उतरौला की 15 सड़कों की होगी मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: सदर व उतरौला की 15 सड़कों की होगी मरम्मत
विज्ञापन
बलरामपुर के उतरौला में स्थित जर्जर सड़क।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। सदर व उतरौला विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और बारिश से बदहाल हुई 15 सड़कों की मरम्मत लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड कराएगा। इस पर 2.26 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। सड़कों की मरम्मत से 90 गांवों में रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे करीब डेढ़ लाख लोगों का आवागमन सुगम होगा।
सदर विधायक पल्टूराम ने 11 सड़कों व उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने चार सड़कों की बदहाली दूर कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया है। सदर विधानसभा क्षेत्र में खगईजोत से सेमरहना तक 9.20 लाख व खगईजोत से बिराहिमपुर तक सड़क की मरम्मत 9.70 लाख से कराई जाएगी। 11 लाख रुपये से टेंगनहिया मानकोट मार्ग की मरम्मत होगी। गोंसाईपुरवा संपर्क मार्ग की मरम्मत पर 6.05 लाख रुपये व बड़ी सिंगाही से छोटकी सिंगाही तक 19.80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
साईंपुरवा से दुखीपुरवा तक 24.85 लाख रुपये से सड़क की मरम्मत होगी। विशंभरपुर तक सड़क की मरम्मत पर 20.95 लाख रुपये, रमवाजोत तक 27.55 लाख रुपये, मोहम्मदपुर से सरदारगढ़ तक 11.85 लाख व भेदपुर की सड़क मरम्मत पर 14.60 लाख रुपये खर्च होंगे। 7.20 लाख रुपये से जोरावरपुर सड़क की मरम्मत होगी। उतरौला विधानसभा क्षेत्र में 20.42 लाख से उदईपुर, 18.70 लाख से मोहम्मदपुर ग्रंट से भुलवरिया तक सड़क की मरम्मत होगी। रहमतपुर से त्रिनीहवा घाट तक 13.50 लाख व लखनीपुर गांव तक 10.50 लाख रुपये से सड़क की मरम्मत होगी। (संवाद)
सड़कें बदहाल होने से परेशानी
बाढ़ के कारण गांवों को जोड़ने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। ऐसे में ग्रामीण सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। ग्रामीण विवेक कुमार पांडेय, मोहित देव, मनोज, शकील व मनीष ने कहा कि सड़कों की मरम्मत होने से लोगों का आवागमन सुगम होगा। सड़कें ठीक होने से लोग आसानी से सफर कर सकेंगे।
दो माह में होगी सड़कों की मरम्मत
दो माह में सभी चयनित सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की जा रही है। समय से सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी। - राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण, पीडब्ल्यूडी
Trending Videos
सदर विधायक पल्टूराम ने 11 सड़कों व उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने चार सड़कों की बदहाली दूर कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया है। सदर विधानसभा क्षेत्र में खगईजोत से सेमरहना तक 9.20 लाख व खगईजोत से बिराहिमपुर तक सड़क की मरम्मत 9.70 लाख से कराई जाएगी। 11 लाख रुपये से टेंगनहिया मानकोट मार्ग की मरम्मत होगी। गोंसाईपुरवा संपर्क मार्ग की मरम्मत पर 6.05 लाख रुपये व बड़ी सिंगाही से छोटकी सिंगाही तक 19.80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
साईंपुरवा से दुखीपुरवा तक 24.85 लाख रुपये से सड़क की मरम्मत होगी। विशंभरपुर तक सड़क की मरम्मत पर 20.95 लाख रुपये, रमवाजोत तक 27.55 लाख रुपये, मोहम्मदपुर से सरदारगढ़ तक 11.85 लाख व भेदपुर की सड़क मरम्मत पर 14.60 लाख रुपये खर्च होंगे। 7.20 लाख रुपये से जोरावरपुर सड़क की मरम्मत होगी। उतरौला विधानसभा क्षेत्र में 20.42 लाख से उदईपुर, 18.70 लाख से मोहम्मदपुर ग्रंट से भुलवरिया तक सड़क की मरम्मत होगी। रहमतपुर से त्रिनीहवा घाट तक 13.50 लाख व लखनीपुर गांव तक 10.50 लाख रुपये से सड़क की मरम्मत होगी। (संवाद)
सड़कें बदहाल होने से परेशानी
बाढ़ के कारण गांवों को जोड़ने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। ऐसे में ग्रामीण सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। ग्रामीण विवेक कुमार पांडेय, मोहित देव, मनोज, शकील व मनीष ने कहा कि सड़कों की मरम्मत होने से लोगों का आवागमन सुगम होगा। सड़कें ठीक होने से लोग आसानी से सफर कर सकेंगे।
दो माह में होगी सड़कों की मरम्मत
दो माह में सभी चयनित सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की जा रही है। समय से सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी। - राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण, पीडब्ल्यूडी