{"_id":"693edd390dedac69740ab08a","slug":"increased-surveillance-on-the-nepal-border-in-thick-fog-balrampur-news-c-99-1-brp1008-138894-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: घने कोहरे में नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: घने कोहरे में नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी
विज्ञापन
बलरामपुर के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में गश्त करती एसएसबी व पुलिस टीम ।-स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बलरामपुर। घने कोहरे के चलते नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल), स्थानीय पुलिस व पीएसी के जवानों की संयुक्त टीम ने रविवार को नेपाल सीमा की पगडंडियों पर गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गैसड़ी कोतवाली के प्रभारी दुर्विजय सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा से सटे रजडेरवा में पैदल गश्त की। टीम ने सीमा से सटे सभी चेकपोस्टों का भी निरीक्षण किया। टीम ने नेपाल सीमा पर आने-जाने वालों की जांच की। वाहनों की भी जांच की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीमा क्षेत्र में कोहरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कोयलाबास, बालापुर, पचपेड़वा, गैसड़ी, जरवा, तुलसीपुर व हरैया थानों की पुलिस एसएसबी व पीएसी के जवान सीमा पर गश्त करके निगरानी करते हैं। संयुक्त टीम ने जुगुनभरिया, रतनपुर, झिंगहा, जरवा, कुशहवा, नवलगढ़, मजगवां, छोटा भुकुरवा, बड़का भुकुरवा, रजडेवरा, लंबीकोहल, दर्जिनिया, तेलियनपुरवा, कंचनपुर, भक्ता व भरपुर चेतिया सहित सीमा से सटे सभी गांवों में भ्रमण किया। ग्राम सुरक्षा समितियों को हर गतिविधियों की जानकारी देने के लिए टीम सुझाव दे रही है। ग्राम प्रधानों से लगातार संपर्क करके आसपास की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है। चेकपोस्टों के साथ सोहेलवा जंगल से जुड़ी सभी पगडंडियों पर 24 घंटे निगरानी कराई जा रही है।
कोहरे को देखते हुए नियमित गश्त करने का निर्देश
घने कोहरे को देखते हुए नेपाल सीमा पर एसएसबी, पीएसी व पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम से नियमित गश्त कराई जा रही है। सीमा पर गश्त व गांवों में गोष्ठी करने वाली टीमों को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है।
-विकास कुमार, एसपी
Trending Videos
गैसड़ी कोतवाली के प्रभारी दुर्विजय सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा से सटे रजडेरवा में पैदल गश्त की। टीम ने सीमा से सटे सभी चेकपोस्टों का भी निरीक्षण किया। टीम ने नेपाल सीमा पर आने-जाने वालों की जांच की। वाहनों की भी जांच की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीमा क्षेत्र में कोहरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कोयलाबास, बालापुर, पचपेड़वा, गैसड़ी, जरवा, तुलसीपुर व हरैया थानों की पुलिस एसएसबी व पीएसी के जवान सीमा पर गश्त करके निगरानी करते हैं। संयुक्त टीम ने जुगुनभरिया, रतनपुर, झिंगहा, जरवा, कुशहवा, नवलगढ़, मजगवां, छोटा भुकुरवा, बड़का भुकुरवा, रजडेवरा, लंबीकोहल, दर्जिनिया, तेलियनपुरवा, कंचनपुर, भक्ता व भरपुर चेतिया सहित सीमा से सटे सभी गांवों में भ्रमण किया। ग्राम सुरक्षा समितियों को हर गतिविधियों की जानकारी देने के लिए टीम सुझाव दे रही है। ग्राम प्रधानों से लगातार संपर्क करके आसपास की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है। चेकपोस्टों के साथ सोहेलवा जंगल से जुड़ी सभी पगडंडियों पर 24 घंटे निगरानी कराई जा रही है।
कोहरे को देखते हुए नियमित गश्त करने का निर्देश
घने कोहरे को देखते हुए नेपाल सीमा पर एसएसबी, पीएसी व पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम से नियमित गश्त कराई जा रही है। सीमा पर गश्त व गांवों में गोष्ठी करने वाली टीमों को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है।
-विकास कुमार, एसपी