{"_id":"695fe6541f7a5f1c1e02331f","slug":"271-candidates-underwent-verification-for-admission-to-kgbv-balrampur-news-c-99-1-slko1018-140402-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: केजीबीवी में भर्ती के लिए 271 अभ्यर्थियों ने कराया सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: केजीबीवी में भर्ती के लिए 271 अभ्यर्थियों ने कराया सत्यापन
विज्ञापन
बलरामपुर के विकास भवन सभागार में काउंसलिंग कराते अभ्यर्थी ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। जिले के उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षक एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए बृहस्पतिवार को भी काउंसिलिंग कराई गई। विकास भवन सभागार में दूसरे दिन शिक्षक व कर्मचारियों के 53 पदों के लिए 721 के सापेक्ष 271 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग कराने पहुंचे। चार काउंटरों पर अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया।
उच्चीकृत चार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक प्रधानाचार्य, कार्यालय अधीक्षक, लिपिक, केयरटेकर एवं पीजीटी शिक्षक की भर्ती होनी है। पीजीटी हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान समेत कंप्यूटर शिक्षक व लैब असिस्टेंट के 51 पदों पर भर्ती के लिए दूसरे दिन 271 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचीं। विकास भवन सभागार में अभिलेख सत्यापन के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। पहले काउंटर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामचंद्र मौर्य एवं जिला समन्वयक एमआइएस अंकुर मिश्र ने अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया।
दूसरे काउंटर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी, बीईओ देहात अशोक कुमार व जिला समन्वयक प्रशिक्षक मोहित देव त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की। तीसरे काउंटर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, बीईओ गैंसड़ी शमशेर सिंह राणा, डीसी समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी एवं चौथे काउंटर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल, बीईओ पचपेड़वा घनश्याम वर्मा व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा निरंकार पांडेय ने अभिलेखाें का सत्यापन किया।
450 अभ्यर्थियों की आज होगी काउंसिलिंग
जिले के चार उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 721 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इनमें से 271 बृहस्पतिवार को काउंसिलिंग कराने पहुंचे। शेष 450 अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच आठ जनवरी की काउंसिलिंग में की जाएगी।
- शुभम शुक्ल, बीएसए बलरामपुर
Trending Videos
उच्चीकृत चार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक प्रधानाचार्य, कार्यालय अधीक्षक, लिपिक, केयरटेकर एवं पीजीटी शिक्षक की भर्ती होनी है। पीजीटी हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान समेत कंप्यूटर शिक्षक व लैब असिस्टेंट के 51 पदों पर भर्ती के लिए दूसरे दिन 271 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचीं। विकास भवन सभागार में अभिलेख सत्यापन के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। पहले काउंटर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामचंद्र मौर्य एवं जिला समन्वयक एमआइएस अंकुर मिश्र ने अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे काउंटर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी, बीईओ देहात अशोक कुमार व जिला समन्वयक प्रशिक्षक मोहित देव त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की। तीसरे काउंटर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, बीईओ गैंसड़ी शमशेर सिंह राणा, डीसी समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी एवं चौथे काउंटर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल, बीईओ पचपेड़वा घनश्याम वर्मा व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा निरंकार पांडेय ने अभिलेखाें का सत्यापन किया।
450 अभ्यर्थियों की आज होगी काउंसिलिंग
जिले के चार उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 721 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इनमें से 271 बृहस्पतिवार को काउंसिलिंग कराने पहुंचे। शेष 450 अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच आठ जनवरी की काउंसिलिंग में की जाएगी।
- शुभम शुक्ल, बीएसए बलरामपुर