उतरौला। मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। बांसी की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया। मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाए रखा।
पहला मैच बांसी इलेवन और अखिलेश इलेवन सादुल्लाहनगर के बीच खेला गया। अखिलेश इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि यादव के 24 रन की मदद से निर्धारित ओवरों में 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांसी इलेवन ने संयमित शुरुआत की। आसिफ के 35 रन और राहुल सोलंकी के 23 रन की बदौलत टीम ने चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राहुल सोलंकी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच चमन इलेवन बासी और रिज्जु इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चमन इलेवन ने रन बनाए। टीम के शानू ने 107 रन की शानदार पारी खेली, जबकि आसिफ ने 52 रन जोड़े। टीम ने एक ही विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में रिज्जु फाइटर की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और निर्धारित 10 ओवर में 132 रन ही बना सकी। टीम के लिए आसिफ ने 42 रन और उमर ने 31 रन बनाए, लेकिन जीत नहीं सके। 56 रनों से चमन इलेवन की जीत हुई, जबकि शानदार शतक लगाने वाले शानू को मैन ऑफ द मैच मिला। विकास सिंह, जुबेर मलिक, याहिया मलिक, रहीम, काज़ी अल्ताफ, गुल हमीद, बब्बू मलिक, अखलाक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।