{"_id":"6924938989f94bc89c02cf13","slug":"women-pac-battalion-headquarters-to-be-built-on-121-bighas-balrampur-news-c-99-1-brp1008-137604-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 121 बीघे में बनेगा महिला पीएसी वाहिनी मुख्यालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 121 बीघे में बनेगा महिला पीएसी वाहिनी मुख्यालय
विज्ञापन
-बलरामपुर के गिधरैंय्या गांव में पीएसी वाहिनी के लिए आवंटित जमीन ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। महिला पीएसी वाहिनी मुख्यालय की स्थापना की राह अब आसान हो गई है। सदर ब्लॉक के गिधरैंय्या गांव में रेणुकानाथ मंदिर धाम के पास देवीपाटन मंडल का पहला महिला पीएसी वाहिनी मुख्यालय बलरामपुर में बनेगा। इसका रकबा घटा दिया गया है। अब 250 बीघे की जगह 121 बीघे में महिला पीएसी सेंटर संचालित होगा। गांव में चिह्नित भूमि का अधिग्रहण करने की तैयारी तेज कर दी गई है। आठ करोड़ 28 लाख रुपये से किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। जमीन खरीद का रेट तय कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।
देवीपाटन मंडल में 28 वर्ष पहले अस्तित्व में आए बलरामपुर जिले को सब कुछ मिला, लेकिन पीएसी वाहिनी नहीं मिली। यह मुद्दा हमेशा जिले में उठता रहा। वर्ष 2024 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के इस दर्द को समझा। बजट में महिला पीएसी वाहिनी की सौगात देकर एक पहल की। मामला भूमि की उपलब्धता में फंस गया। तत्कालीन डीएम पवन अग्रवाल ने प्रस्ताव भेजा था, जिस पर शासन से हरी झंडी मिल गई है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने भी पीएससी निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। (संवाद)
पहले 20.38 हेक्टेयर भूमि खरीदने का था प्रस्ताव
महिला पीएसी मुख्यालय का निर्माण कराने के लिए पूर्व में 20.38 हेक्टेयर भूमि खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। तब शासन ने 20 करोड़ 38 लाख 10 हजार रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी थी। इसके आधार पर जिला प्रशासन ने जमीन का सर्वे कराकर मूल्य प्रस्तावित किया। 15 करोड़ 98 लाख 35 हजार 728 रुपये में जमीन की खरीद करनी थी। भूमि अधिग्रहण के संबंध में पांच बिंदुओं पर आख्या मांगी गई। सात नवंबर 2025 को शासन को पत्र भेजा गया, जिसमें 9.8 हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए आठ करोड़ 28 लाख 21 हजार 180 रुपये तय किया गया। शासन से अनुमति मिलने के बाद भूमि खरीद शुरू कर दी जाएगी।
आधी आबादी को मिलेगी सुरक्षा
बलरामपुर जिला नेपाल सीमा से सटा है। जनपद के चार ब्लॉक तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा व हरैया सतघरवा की सीमा नेपाल से जुड़ी है। जिले में मिश्रित आबादी भी है। महिला पीएसी वाहिनी मुख्यालय का निर्माण से जिले की आधी आबादी को सुरक्षा मिलेगी।
अनुमति मिलने के बाद शुरू होगी भूमि खरीद
सदर ब्लॉक के गिधरैंय्या गांव में महिला पीएसी वाहिनी मुख्यालय का निर्माण कराने की प्रक्रिया चल रही है। जमीन खरीदने के लिए बजट का निर्धारण हो गया है। अनुमति मिलने पर किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
-त्रिभुवन सिंह, सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा
Trending Videos
देवीपाटन मंडल में 28 वर्ष पहले अस्तित्व में आए बलरामपुर जिले को सब कुछ मिला, लेकिन पीएसी वाहिनी नहीं मिली। यह मुद्दा हमेशा जिले में उठता रहा। वर्ष 2024 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के इस दर्द को समझा। बजट में महिला पीएसी वाहिनी की सौगात देकर एक पहल की। मामला भूमि की उपलब्धता में फंस गया। तत्कालीन डीएम पवन अग्रवाल ने प्रस्ताव भेजा था, जिस पर शासन से हरी झंडी मिल गई है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने भी पीएससी निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले 20.38 हेक्टेयर भूमि खरीदने का था प्रस्ताव
महिला पीएसी मुख्यालय का निर्माण कराने के लिए पूर्व में 20.38 हेक्टेयर भूमि खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। तब शासन ने 20 करोड़ 38 लाख 10 हजार रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी थी। इसके आधार पर जिला प्रशासन ने जमीन का सर्वे कराकर मूल्य प्रस्तावित किया। 15 करोड़ 98 लाख 35 हजार 728 रुपये में जमीन की खरीद करनी थी। भूमि अधिग्रहण के संबंध में पांच बिंदुओं पर आख्या मांगी गई। सात नवंबर 2025 को शासन को पत्र भेजा गया, जिसमें 9.8 हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए आठ करोड़ 28 लाख 21 हजार 180 रुपये तय किया गया। शासन से अनुमति मिलने के बाद भूमि खरीद शुरू कर दी जाएगी।
आधी आबादी को मिलेगी सुरक्षा
बलरामपुर जिला नेपाल सीमा से सटा है। जनपद के चार ब्लॉक तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा व हरैया सतघरवा की सीमा नेपाल से जुड़ी है। जिले में मिश्रित आबादी भी है। महिला पीएसी वाहिनी मुख्यालय का निर्माण से जिले की आधी आबादी को सुरक्षा मिलेगी।
अनुमति मिलने के बाद शुरू होगी भूमि खरीद
सदर ब्लॉक के गिधरैंय्या गांव में महिला पीएसी वाहिनी मुख्यालय का निर्माण कराने की प्रक्रिया चल रही है। जमीन खरीदने के लिए बजट का निर्धारण हो गया है। अनुमति मिलने पर किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
-त्रिभुवन सिंह, सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा