{"_id":"6924933d7f28708aa80b4c3f","slug":"sir-counting-forms-reached-9883-percent-voters-balrampur-news-c-99-1-brp1008-137636-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 98.83 प्रतिशत वोटरों तक पहुंचा एसआईआर का गणना प्रपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 98.83 प्रतिशत वोटरों तक पहुंचा एसआईआर का गणना प्रपत्र
विज्ञापन
बलरामपुर के नौशहरा मोहल्ले में फार्म भरवाते बीएलओ ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया चल रही है। चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1724 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर पहुंचकर फाॅर्म भरवा रहे हैं। जिले में अब तक 98.83 फीसदी वोटरों तक एसआईआर का गणना प्रपत्र पहुंच चुका है। इसमें बीएलओ ने अब तक 23.37 फीसदी वोटरों का मिलान किया है। चार दिसंबर तक बाकी बचे 76.63 फीसदी वोटरों का मिलान करने की चुनौती है।
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 25 लाख 83 हजार 27 वोटरों का एसआईआर फॉर्म से मिलान करके भरना है। इसमें आठ लाख 53 हजार 765 पुरुषों, सात लाख 29 हजार 209 महिलाओं व 53 थर्ड जेंडर वोटरों का मिलान कर पूरा करना है। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने सोमवार को बताया कि जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ तैनात हैं।
बीएलओ के साथ 172 सुपरवाइजर घर-घर जाकर वोटरों को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। साथ ही गणना प्रपत्रों के संकलन का कार्य भी तेज से कराया जा रहा है। सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र किट, मानकीकृत पहचान पत्र व रिपोर्टिंग की समस्त सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने सभी नागरिकों से अपील की कि अपना एसआईआर फाॅर्म समय से भरकर बीएलओ को सौंपें।
चारों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र बीएलओ की संख्या वोटरों की संख्या वितरण प्रतिशत मिलान प्रतिशत
तुलसीपुर 414 3,77,387 99.99 26.35
गैसड़ी 413 3,57,518 99.98 27.33
उतरौला 463 4,26,213 99.51 20.39
बलरामपुर 434 4,21,909 100.00 20.36
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
योग 1724 :: 15,83,027 :: 99.84 :: 23.37
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
नोट :: (यह ऑकड़ा सोमवार शाम चार बजे तक का है)
तहसीलों में हेल्पडेस्क संचालित
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से बुक एक कॉल विथ बीएलओ सेवा प्रारंभ की गई है। वोटर सीधे फोन पर बीएलओ से बात करके अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। जनपद स्तर पर संपर्क सेंटर व तीनों तहसीलों में हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। यदि बीएलओ फाॅर्म नहीं उपलब्ध करा रहा है या फाॅर्म लेने से मना कर रहा है या रिसीविंग नहीं दे रहा है तो वोटर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित
अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। सभी मतदाताओं से अपील है कि एसआईआर प्रक्रिया को प्राथमिकता दें। हर व्यक्ति सुनिश्चित करे कि उसके मोहल्ले, गांव, रिश्तेदारी व मित्र मंडली में कोई भी वोटर ऐसा न रहे, जिसका एसआईआर फाॅर्म न जमा हुआ हो। यह अभियान साझेदारी, जागरूकता और सहयोग से ही सफल होगा।
-विपिन कुमार जैन, डीएम
Trending Videos
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 25 लाख 83 हजार 27 वोटरों का एसआईआर फॉर्म से मिलान करके भरना है। इसमें आठ लाख 53 हजार 765 पुरुषों, सात लाख 29 हजार 209 महिलाओं व 53 थर्ड जेंडर वोटरों का मिलान कर पूरा करना है। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने सोमवार को बताया कि जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ तैनात हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएलओ के साथ 172 सुपरवाइजर घर-घर जाकर वोटरों को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। साथ ही गणना प्रपत्रों के संकलन का कार्य भी तेज से कराया जा रहा है। सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र किट, मानकीकृत पहचान पत्र व रिपोर्टिंग की समस्त सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने सभी नागरिकों से अपील की कि अपना एसआईआर फाॅर्म समय से भरकर बीएलओ को सौंपें।
चारों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र बीएलओ की संख्या वोटरों की संख्या वितरण प्रतिशत मिलान प्रतिशत
तुलसीपुर 414 3,77,387 99.99 26.35
गैसड़ी 413 3,57,518 99.98 27.33
उतरौला 463 4,26,213 99.51 20.39
बलरामपुर 434 4,21,909 100.00 20.36
योग 1724 :: 15,83,027 :: 99.84 :: 23.37
नोट :: (यह ऑकड़ा सोमवार शाम चार बजे तक का है)
तहसीलों में हेल्पडेस्क संचालित
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से बुक एक कॉल विथ बीएलओ सेवा प्रारंभ की गई है। वोटर सीधे फोन पर बीएलओ से बात करके अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। जनपद स्तर पर संपर्क सेंटर व तीनों तहसीलों में हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। यदि बीएलओ फाॅर्म नहीं उपलब्ध करा रहा है या फाॅर्म लेने से मना कर रहा है या रिसीविंग नहीं दे रहा है तो वोटर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित
अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। सभी मतदाताओं से अपील है कि एसआईआर प्रक्रिया को प्राथमिकता दें। हर व्यक्ति सुनिश्चित करे कि उसके मोहल्ले, गांव, रिश्तेदारी व मित्र मंडली में कोई भी वोटर ऐसा न रहे, जिसका एसआईआर फाॅर्म न जमा हुआ हो। यह अभियान साझेदारी, जागरूकता और सहयोग से ही सफल होगा।
-विपिन कुमार जैन, डीएम