{"_id":"69710bcb90e90a2a4b0d10ff","slug":"bhoora-wrestler-from-jammu-won-the-title-balrampur-news-c-99-1-brp1010-141163-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: जम्मू के भूरा पहलवान ने जीता खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: जम्मू के भूरा पहलवान ने जीता खिताब
विज्ञापन
बलरामपुर के नेबोरिया में आयोजित दंगल में दमखम दिखाते पहलवान ।-स्रोत : आयोजक
विज्ञापन
तुलसीपुर। ग्राम नेबोरिया में बुधवार को आयोजित ब्रह्मबाबा महादंगल में राष्ट्रीय स्तर के पुरुष व महिला पहलवानों ने दमखम दिखाया। पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला जम्मू के भूरा पहलवान ने जीता, जबकि महिला वर्ग में कानपुर की खुशबू ने विजय हासिल की। फाइनल मुकाबला जम्मू के भूरा पहलवान और नेपाल के लक्की थापा के बीच खेला गया। पूरे 10 राउंड तक चले रोमांचक मुकाबले में भूरा पहलवान ने जीत दर्ज की लक्की थापा उपविजेता रहे।
महिला वर्ग में कानपुर की खुशबू ने गोरखपुर की शिवांगी को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता व उपविजेता पहलवानों को अतिथियों ने ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महादंगल में पंजाब के विक्की, हरियाणा के सोनू और पंजाब के नरेश ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली तथा नेपाल से आए पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
देवीपाटन महंत को चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित
इससे पूर्व दंगल का शुभारंभ शक्तिपीठ देवीपाटन के पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं आयोजक समिति अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह विक्की संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगी मिथलेश नाथ को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। दंगल के दौरान हजारों दर्शक मैदान में मौजूद रहे। आयोजन समिति के सदस्य सत्यम श्रीवास्तव, विकास सोनी, अनिल लाठ, राकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। (संवाद)
Trending Videos
महिला वर्ग में कानपुर की खुशबू ने गोरखपुर की शिवांगी को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता व उपविजेता पहलवानों को अतिथियों ने ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महादंगल में पंजाब के विक्की, हरियाणा के सोनू और पंजाब के नरेश ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली तथा नेपाल से आए पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवीपाटन महंत को चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित
इससे पूर्व दंगल का शुभारंभ शक्तिपीठ देवीपाटन के पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं आयोजक समिति अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह विक्की संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगी मिथलेश नाथ को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। दंगल के दौरान हजारों दर्शक मैदान में मौजूद रहे। आयोजन समिति के सदस्य सत्यम श्रीवास्तव, विकास सोनी, अनिल लाठ, राकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। (संवाद)
