{"_id":"697109599e307eb95f0ed475","slug":"roads-will-be-built-before-the-rain-the-problem-will-be-solved-balrampur-news-c-99-1-slko1019-141175-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: बारिश से पहले बनेंगी सड़के, दूर होगी समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: बारिश से पहले बनेंगी सड़के, दूर होगी समस्या
विज्ञापन
बलरामपुर के पचपेड़वा में स्थित जर्जर सड़क।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। बरसात से पहले निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी है। उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर मार्ग से रजडेरवा तक 8.850 किलोमीटर सड़क तथा बरदौलिया शिवपुरा मार्ग से करौंदापुर तक 5.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। दोनों सड़क बन जाने से करीब एक लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
लंबे समय से क्षेत्रवासी खराब सड़कों के कारण आवागमन में दिक्कतों का सामना कर रहे थे। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती थी, जिससे विद्यार्थियों, मरीजों और किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब निर्माण स्वीकृत होने से लोगों को राहत मिलेगी और गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से बेहतर होगा। क्षेत्रवासियों प्रमोद कुमार, राहुल और सुरेश वर्मा ने सड़क स्वीकृत होने पर खुशी जताते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही समस्या अब खत्म होने की उम्मीद है। सड़क बन जाने से गांवों का विकास तेज होगा और लोगों का समय व खर्च दोनों बचेगा।
गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश
सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना प्राथमिकता है। सड़कों के निर्माण से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
लंबे समय से क्षेत्रवासी खराब सड़कों के कारण आवागमन में दिक्कतों का सामना कर रहे थे। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती थी, जिससे विद्यार्थियों, मरीजों और किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब निर्माण स्वीकृत होने से लोगों को राहत मिलेगी और गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से बेहतर होगा। क्षेत्रवासियों प्रमोद कुमार, राहुल और सुरेश वर्मा ने सड़क स्वीकृत होने पर खुशी जताते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही समस्या अब खत्म होने की उम्मीद है। सड़क बन जाने से गांवों का विकास तेज होगा और लोगों का समय व खर्च दोनों बचेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश
सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना प्राथमिकता है। सड़कों के निर्माण से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।
