{"_id":"693daaf0bd40719bf0052c9d","slug":"father-was-beaten-to-death-with-a-stick-balrampur-news-c-100-1-slko1026-148758-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: पिता को डंडे से पीटकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: पिता को डंडे से पीटकर मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरगूपुर/झंझरी। पिपरा चौबे गांव स्थित ससुराल में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में पत्नी व बेटे की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए बेटे ने डंडे से पिता पर हमला कर दिया। पिता को लहूलुहान हालत में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
देहात कोतवाली के केवलपुर विरतिया गांव निवासी कमलेश कुमारी ने बताया कि उनका बेटा सुनील कश्यप खरगूपुर के पिपरा चौबे गांव में अपने ननिहाल में रहता है। सुनील की नानी मान सरोज अपनी बेटी कमलेश के घर केवलपुर विरतिया गई थीं। शुक्रवार को सुनील के पिता रामशंकर (45) व कमलेश उन्हें पहुंचाने पिपरा चौबे पहुंचे। कुछ देर बाद रामशंकर कहीं चले गए और शराब के नशे में लौटे। परिवार के लोगों ने विराेध किया तो वह गालीगलौज करने लगे। रामशंकर ने पत्नी कमलेश व बेटे सुनील की पिटाई शुरू कर दी। इससे गुस्साए सुनील ने बांस से उन्हें पीटकर मरणासन्न कर दिया। रामशंकर बेहोश होकर गिर गए। सीएचसी पहुंचाने तक उनकी मौत हो गई।
Trending Videos
देहात कोतवाली के केवलपुर विरतिया गांव निवासी कमलेश कुमारी ने बताया कि उनका बेटा सुनील कश्यप खरगूपुर के पिपरा चौबे गांव में अपने ननिहाल में रहता है। सुनील की नानी मान सरोज अपनी बेटी कमलेश के घर केवलपुर विरतिया गई थीं। शुक्रवार को सुनील के पिता रामशंकर (45) व कमलेश उन्हें पहुंचाने पिपरा चौबे पहुंचे। कुछ देर बाद रामशंकर कहीं चले गए और शराब के नशे में लौटे। परिवार के लोगों ने विराेध किया तो वह गालीगलौज करने लगे। रामशंकर ने पत्नी कमलेश व बेटे सुनील की पिटाई शुरू कर दी। इससे गुस्साए सुनील ने बांस से उन्हें पीटकर मरणासन्न कर दिया। रामशंकर बेहोश होकर गिर गए। सीएचसी पहुंचाने तक उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन