{"_id":"6938672ed22241134e0a2ac9","slug":"graduation-exams-at-mlk-pg-college-from-today-balrampur-news-c-99-1-slko1019-138585-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: एमएलके पीजी कॉलेज में स्नातक की परीक्षाएं आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: एमएलके पीजी कॉलेज में स्नातक की परीक्षाएं आज से
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से संबद्ध एमएलके पीजी कॉलेज में स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षाएं 24 जनवरी तक चलेंगी। इस दौरान करीब सात हजार परीक्षा परीक्षा में शामिल होंगे।
प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए की मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली प्रातः 8:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर एक से चार बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि लगभग 5000 छात्र मुख्य परीक्षा तथा 2000 छात्र बैक पेपर में शामिल होंगे।
परीक्षा प्रणाली को शुचिता पूर्ण और नकलविहीन बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ. लवकुश पांडेय और सह-परीक्षा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार शुक्ल की निगरानी में सीसीटीवी कैमरों की सक्रिय मॉनिटरिंग के साथ परीक्षा आयोजित होगी।
Trending Videos
प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए की मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली प्रातः 8:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर एक से चार बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि लगभग 5000 छात्र मुख्य परीक्षा तथा 2000 छात्र बैक पेपर में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा प्रणाली को शुचिता पूर्ण और नकलविहीन बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ. लवकुश पांडेय और सह-परीक्षा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार शुक्ल की निगरानी में सीसीटीवी कैमरों की सक्रिय मॉनिटरिंग के साथ परीक्षा आयोजित होगी।