{"_id":"691f4c86ee31ccd43600340f","slug":"leopard-devoured-a-calf-villagers-protested-balrampur-news-c-99-1-slko1018-137374-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: तेंदुए ने बछिया को बनाया निवाला, ग्रामीणों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: तेंदुए ने बछिया को बनाया निवाला, ग्रामीणों का प्रदर्शन
विज्ञापन
बलरामपुर के परसिया गोसाईगांव में प्रदर्शन करते ग्रामीण ।-संवाद
विज्ञापन
ललिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसिया गोसाईं गांव में बृहस्पतिवार भोर तेंदुए ने एक बछिया को अपना निवाला बना लिया। बछिया के अवशेष गांव के पूरब में दुखहरन वर्मा के घर के पास बाग में मिले। तेंदुआ आने से गांव में दहशत का माहौल है। विभागीय उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने प्रर्दशन कर तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।
गांव निवासी दुखहरन वर्मा ने बताया कि उनकी बछिया घर के पास बंधी हुई थीं। बृहस्पतिवार भोर तेंदुआ गांव में घुस आया और उनकी बछिया पर हमला कर मार डाला। शोर मचाने पर लोगों ने इकट्ठा होकर हांका लगाया। इसके बाद तेंदुआ बछिया को जबड़े से दबाकर घर के पूरब तरफ भाग गया। काफी देर तलाश के बाद घर से तीस मीटर दूर बाग में बछिया के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। तेंदुए के हमले से गांव में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जुट गई है।
वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गांव में बार-बार तेंदुआ दिखने और वन विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान तेजप्रताप वर्मा, मुंशीलाल, रामचंद्र, जयजयराम व रामविलास आदि ने बताया कि गांव में कई दिनों से तेंदुआ का खौफ बना हुआ है। गांव से सोहेलवा जंगल की दूरी महज सात किलोमीटर है इसलिए तेंदुआ अक्सर जंगल से निकलकर किसी न किसी गांव में घुस आता है और मवेशियों को अपना शिकार बनाता है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ पकड़वाने की मांग वन विभाग से लगातार की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तेंदुए के खौफ से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएफओ से तेंदुआ पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में बनकटवा के रेंजर शत्रोहन लाल ने बताया कि सूचना मिली है। वन विभाग टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।
मंगलवार को तेंदुए के हमले में तीन भेड़ों की हुई थी मौत
क्षेत्र में तेंदुआ आए दिन किसी न किसी मवेशी को अपना निवाला बनाता है। मंगलवार रात भी तेंदुआ बनकटवा रेंज के भितवरिया कला गांव में भेड़ों के झुंड में घुस गया था। तेंदुए ने हमला कर तीन भेड़ों को मार डाला था। आसपास के गांवों में भी तेंदुआ लगातार दिखाई देता है। इसे लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Trending Videos
गांव निवासी दुखहरन वर्मा ने बताया कि उनकी बछिया घर के पास बंधी हुई थीं। बृहस्पतिवार भोर तेंदुआ गांव में घुस आया और उनकी बछिया पर हमला कर मार डाला। शोर मचाने पर लोगों ने इकट्ठा होकर हांका लगाया। इसके बाद तेंदुआ बछिया को जबड़े से दबाकर घर के पूरब तरफ भाग गया। काफी देर तलाश के बाद घर से तीस मीटर दूर बाग में बछिया के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। तेंदुए के हमले से गांव में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गांव में बार-बार तेंदुआ दिखने और वन विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान तेजप्रताप वर्मा, मुंशीलाल, रामचंद्र, जयजयराम व रामविलास आदि ने बताया कि गांव में कई दिनों से तेंदुआ का खौफ बना हुआ है। गांव से सोहेलवा जंगल की दूरी महज सात किलोमीटर है इसलिए तेंदुआ अक्सर जंगल से निकलकर किसी न किसी गांव में घुस आता है और मवेशियों को अपना शिकार बनाता है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ पकड़वाने की मांग वन विभाग से लगातार की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तेंदुए के खौफ से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएफओ से तेंदुआ पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में बनकटवा के रेंजर शत्रोहन लाल ने बताया कि सूचना मिली है। वन विभाग टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।
मंगलवार को तेंदुए के हमले में तीन भेड़ों की हुई थी मौत
क्षेत्र में तेंदुआ आए दिन किसी न किसी मवेशी को अपना निवाला बनाता है। मंगलवार रात भी तेंदुआ बनकटवा रेंज के भितवरिया कला गांव में भेड़ों के झुंड में घुस गया था। तेंदुए ने हमला कर तीन भेड़ों को मार डाला था। आसपास के गांवों में भी तेंदुआ लगातार दिखाई देता है। इसे लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।