{"_id":"691f4cec8c0ec0c6a6025ffe","slug":"two-sides-clash-two-injured-in-knife-attack-balrampur-news-c-99-1-brp1008-137379-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: दो पक्षों में मारपीट, चाकू से हमले में दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: दो पक्षों में मारपीट, चाकू से हमले में दो घायल
विज्ञापन
बलरामपुर के मनुवागढ़ गुलजारपुर में तैनात पुलिस ।-स्रोत: ग्रामीण
विज्ञापन
सादुल्लाहनगर। ग्राम मनुवागढ़ गुलजारपुर में बुधवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ। चाकू से हमले में दाेनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। इसमें एक पक्ष के इरशाद व दूसरे पक्ष के रंजीत को गंभीर चोट लगी है। गंभीर रूप से घायल रंजीत को बलरामपुर व इरशाद को गोंडा रेफर कर दिया गया है। रंजीत के पक्ष ने इरशाद पक्ष का छप्पर जला दिया। छप्पर जलने से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सादुल्लाहनगर क्षेत्र के ग्राम मनुवागढ़ गुलजारपुर निवासी गुड़िया ने 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि मेरा बेटा इरशाद (28) शाम करीब 5:30 बजे बकरी चराने गया था। तभी गांव के ही विपक्षी रंजीत वर्मा से झगड़ा हो गया। रंजीत के साथ प्रदीप वर्मा, प्रकाश, रेखा, भगेलू, छैलू व विंदे ने डंडे व लोहे के राॅड से पिटाई कर दी। इसमें बेटा बेहोश हो गया। मेरा छप्पर भी फूंक दिया। बेटे को सादुल्लाहनगर के सीएचसी में ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने इरशाद को गोंडा रेफर कर दिया है।
दूसरे पक्ष के इसी गांव निवासी संतोष वर्मा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 19 नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे मेरा भाई रंजीत (32) अपने खेत में ट्रैक्टर खड़ा करने गया था। तभी विपक्षी इरशाद मेरे खेत में बकरी चरा रहा था। मेरे भाई के मना करने पर इरशाद ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर के चिकित्सक ने मेरे भाई रंजीत को गोंडा रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय व सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मनुवागढ़ गुलजारपुर गांव का निरीक्षण करके घटना के संबंध में जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। घटना पर नजर रखी जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Trending Videos
सादुल्लाहनगर क्षेत्र के ग्राम मनुवागढ़ गुलजारपुर निवासी गुड़िया ने 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि मेरा बेटा इरशाद (28) शाम करीब 5:30 बजे बकरी चराने गया था। तभी गांव के ही विपक्षी रंजीत वर्मा से झगड़ा हो गया। रंजीत के साथ प्रदीप वर्मा, प्रकाश, रेखा, भगेलू, छैलू व विंदे ने डंडे व लोहे के राॅड से पिटाई कर दी। इसमें बेटा बेहोश हो गया। मेरा छप्पर भी फूंक दिया। बेटे को सादुल्लाहनगर के सीएचसी में ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने इरशाद को गोंडा रेफर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे पक्ष के इसी गांव निवासी संतोष वर्मा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 19 नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे मेरा भाई रंजीत (32) अपने खेत में ट्रैक्टर खड़ा करने गया था। तभी विपक्षी इरशाद मेरे खेत में बकरी चरा रहा था। मेरे भाई के मना करने पर इरशाद ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर के चिकित्सक ने मेरे भाई रंजीत को गोंडा रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय व सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मनुवागढ़ गुलजारपुर गांव का निरीक्षण करके घटना के संबंध में जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। घटना पर नजर रखी जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।