{"_id":"693edaf4f07646e4b603e54c","slug":"near-ganwariya-village-a-leopard-made-a-dog-its-prey-balrampur-news-c-99-1-brp1010-138893-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: गनवरिया गांव के पास तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: गनवरिया गांव के पास तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला
विज्ञापन
विज्ञापन
ललिया। क्षेत्र के गनवरिया गांव के पास रविवार भोर में तेंदुए ने एक कुत्ते को निवाला बनाया। कुत्ते के अवशेष सरयू नहर से करीब दो मीटर दूर झाड़ियों में मिले।
ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पहले भी तेंदुआ गनवरिया गांव में इंद्रसेन गौतम के घर में घुस गया था। उस समय ग्रामीणों ने मशालें जलाकर और शोर मचाते हुए काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को गांव से बाहर खदेड़ा था। इसके अलावा करीब बीस दिन पूर्व परसिया गोसाई गांव में तेंदुए ने दुखहरन वर्मा की बछिया को भी अपना शिकार बनाया था।
लगातार हो रही इन घटनाओं से इमलिया, मटयरिया, लालपुर, विशुनपुर, गनवरिया, रामनगर, लखनीपुर, करमैती, सिकंदर बोझी और कपौआ सहित आसपास के कई गांवों में लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाने और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की मांग की है। बनकटवा रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी सत्रोहन लाल ने बताया कि वन दरोगा के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने, रात के समय अकेले बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना वन विभाग को देने की अपील की है। (संवाद)
Trending Videos
ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पहले भी तेंदुआ गनवरिया गांव में इंद्रसेन गौतम के घर में घुस गया था। उस समय ग्रामीणों ने मशालें जलाकर और शोर मचाते हुए काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को गांव से बाहर खदेड़ा था। इसके अलावा करीब बीस दिन पूर्व परसिया गोसाई गांव में तेंदुए ने दुखहरन वर्मा की बछिया को भी अपना शिकार बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार हो रही इन घटनाओं से इमलिया, मटयरिया, लालपुर, विशुनपुर, गनवरिया, रामनगर, लखनीपुर, करमैती, सिकंदर बोझी और कपौआ सहित आसपास के कई गांवों में लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाने और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की मांग की है। बनकटवा रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी सत्रोहन लाल ने बताया कि वन दरोगा के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने, रात के समय अकेले बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना वन विभाग को देने की अपील की है। (संवाद)