{"_id":"695fe6dd0213aad4b90a93b6","slug":"the-health-of-individuals-over-the-age-of-30-will-be-checked-balrampur-news-c-99-1-brp1003-140363-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 30 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की सेहत की होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 30 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की सेहत की होगी जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। गैर संचारी रोग, कैंसर, मधुमेह व अन्य गंभीर बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग नई पहल शुरू करेगा। स्वास्थ्य विभाग अब 30 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की सेहत की जांच निशुल्क कराएगा। साथ ही गंभीर बीमारी वाले मरीजों का विवरण ई कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
बदलते समय में अब कम उम्र में ही लोग कैंसर, डायटबिटीज, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक्स सहित अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जागरूकता के अभाव में मरीज नियमित अपनी सेहत की जांच नहीं कराते हैं। ऐसे में आगे चलकर यह समस्या गंभीर हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब गैर संचारी रोग व अन्य बीमारियों का पता लगाने के लिए 30 वर्ष और इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की विशेष जांच कराई जाएगी। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शिविर लगाकर जांच की जाएगी। अभियान में प्रशिक्षित आशा व एएनएम गांवों का भ्रमण कर लोगों की जांच करेंगे। अभियान में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जांच, उपचार और फॉलोअप का डेटा प्रतिदिन एनपी-एनसीडी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
एसीएमओ व गैर संचारी रोग के नोडल डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।
Trending Videos
बदलते समय में अब कम उम्र में ही लोग कैंसर, डायटबिटीज, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक्स सहित अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जागरूकता के अभाव में मरीज नियमित अपनी सेहत की जांच नहीं कराते हैं। ऐसे में आगे चलकर यह समस्या गंभीर हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब गैर संचारी रोग व अन्य बीमारियों का पता लगाने के लिए 30 वर्ष और इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की विशेष जांच कराई जाएगी। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शिविर लगाकर जांच की जाएगी। अभियान में प्रशिक्षित आशा व एएनएम गांवों का भ्रमण कर लोगों की जांच करेंगे। अभियान में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जांच, उपचार और फॉलोअप का डेटा प्रतिदिन एनपी-एनसीडी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीएमओ व गैर संचारी रोग के नोडल डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।