{"_id":"69481b986db3733d890218b9","slug":"the-plains-shivered-from-the-biting-cold-balrampur-news-c-99-1-slko1019-139352-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: कड़ाके की ठंड से कांप उठी तराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: कड़ाके की ठंड से कांप उठी तराई
विज्ञापन
-बलरामपुर में रविवार को कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। कड़ाके की ठंड तराई कांप उठी है। घना कोहरा, बर्फीली हवा और बढ़ती गलन ने रविवार को भी लोगों को बेहाल किया। लगातार तीन दिनाें से जिले में धूप नहीं निकली है। बदली और शीतलहर से लोग दिनभर ठिठुरते रहे। रविवार को अधिकतम तापमान 17.6 और न्यूनतम 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिले में पिछले तीन दिनों से धूप नहीं निकली है। इसके साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गलन के कारण लोगों का बुरा हाल है। बीते सप्ताह में रविवार को तापमान सबसे कम रहा। 19 दिसंबर को जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं 20 दिसंबर को अधिकतम तापमान गिरकर 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पहुंच गया था। रविवार को न्यूनतम में और गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विशेषज्ञ अरुण सिंह का कहना है कि सोमवार को भी बादल छाए रहने का अनुमान है। धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि उसके बाद मौसम में बदलाव आएगा। धूप निकलने की भी संभावना बन रही है।
पाला से सब्जियों की फसल को नुकसान
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सियाराम कनौजिया का कहना है कि यह मौसम गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए अनुकूल है। लाही-सरसों के लिए भी लाभकारी है।, लेकिन पाला से आलू और अन्य सब्जियों को नुकसान पहुंच सकता है। आलू व अन्य सब्जियों की फसलों को पाला के प्रभाव से बचाने के लिए किसानों को शाम के समय हल्की सिंचाई कर देनी चाहिए। अगले दिन पानी कों खेत से निकाल दें। साथ ही सब्जियों की फसलों पर सल्फर अथवा राख का छिड़काव कर दें। इससे पाला का प्रभाव नहीं रह जाएगा।
Trending Videos
जिले में पिछले तीन दिनों से धूप नहीं निकली है। इसके साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गलन के कारण लोगों का बुरा हाल है। बीते सप्ताह में रविवार को तापमान सबसे कम रहा। 19 दिसंबर को जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं 20 दिसंबर को अधिकतम तापमान गिरकर 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पहुंच गया था। रविवार को न्यूनतम में और गिरावट दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विशेषज्ञ अरुण सिंह का कहना है कि सोमवार को भी बादल छाए रहने का अनुमान है। धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि उसके बाद मौसम में बदलाव आएगा। धूप निकलने की भी संभावना बन रही है।
पाला से सब्जियों की फसल को नुकसान
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सियाराम कनौजिया का कहना है कि यह मौसम गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए अनुकूल है। लाही-सरसों के लिए भी लाभकारी है।, लेकिन पाला से आलू और अन्य सब्जियों को नुकसान पहुंच सकता है। आलू व अन्य सब्जियों की फसलों को पाला के प्रभाव से बचाने के लिए किसानों को शाम के समय हल्की सिंचाई कर देनी चाहिए। अगले दिन पानी कों खेत से निकाल दें। साथ ही सब्जियों की फसलों पर सल्फर अथवा राख का छिड़काव कर दें। इससे पाला का प्रभाव नहीं रह जाएगा।
