{"_id":"69481c3ce217014242038844","slug":"the-poor-condition-of-20-roads-will-be-fixed-making-travel-easier-balrampur-news-c-99-1-brp1008-139308-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 20 सड़कों की बदहाली होगी दूर, आवागमन होगा सुगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 20 सड़कों की बदहाली होगी दूर, आवागमन होगा सुगम
विज्ञापन
बलरामपुर के तुलसीपुर विधान सभा क्षेत्र में स्थित जर्जर सड़क।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। तुलसीपुर व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में बदहाल 20 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। पहाड़ी नालों के तेज बहाव से बदहाल हुई सड़कों को 6.71 करोड़ रुपये से दुरुस्त कराया जाएगा। इससे 75 गांवों में रोड कनेक्टिविटी बेहतर हाेगी और करीब दो लाख लोगों का आवागमन सुगम होगा।
जुलाई से अक्तूबर तक जिले में बाढ़ व बारिश का प्रकोप रहा। सोहेलवा जंगल से निकले पहाड़ी नालों की बाढ़ से सबसे अधिक नुकसान गांवों को जोड़ने वाली सड़कों को हुआ है। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व गैसड़ी विधायक राकेश कुमार यादव ने 10-10 सड़कों की मरम्मत कराने का प्रस्ताव शासन में दिया था। दोनों के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। (संवाद)
तुलसीपुर में 3.53 करोड़ से चकाचक होंगी 10 सड़कें
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड़ 52 लाख 90 हजार रुपये खर्च कर 10 सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी है। बहराइच-सिरसिया से तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग पर 68.70 लाख रुपये, बेला संपर्क मार्ग पर 90 लाख, ललिया-महराजगंज से रुपनगर व लहेरी चौराहे से विजयीडीह तक 85 लाख रुपये सड़क मरम्मत पर खर्च होंगे। ग्राम खैरा से रजवापुर तक 34.20 लाख, रमईडीह से गुरचाही तक 50 लाख व सिरिया पहाड़ी नाले से सिरसिया तक 25 लाख रुपये से सड़कों की मरम्मत होगी।
गैसड़ी में 10 सड़कों की होगी मरम्मत
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 10 सड़कों की मरम्मत पर तीन करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर मार्ग से मदरहिया तक 45.10 लाख, मोथिवा मार्ग की 48.80 लाख, महरी मार्ग की 47.80 लाख रुपये से मरम्मत कराई जाएगी। केवलपुर मिश्रौलिया मार्ग की मरम्मत पर 47.80 लाख रुपये खर्च होंगे। मझौवा जनुका मार्ग की 25.50 लाख रुपये से, हरैया चंद्रासी से कल्याणपुर मार्ग की 25.50 लाख से, नौबस्ता कला की 12.50 लाख, बहुती जूड़ीकुइंया की 12 लाख रुपये से मरम्मत कराई जाएगी। ग्राम मदरहिया से मदरहियाडीह तक सड़क की मरम्मत पर 27.50 लाख व सिरसिया हाटी से बजवा पहाड़ी नाले तक सड़क मरम्मत पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
दो माह में पूरी होगी काम
तुलसीपुर व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 20 सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की जा रही है। दो माह में सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
-कुमार शैलेंद्र, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड
Trending Videos
जुलाई से अक्तूबर तक जिले में बाढ़ व बारिश का प्रकोप रहा। सोहेलवा जंगल से निकले पहाड़ी नालों की बाढ़ से सबसे अधिक नुकसान गांवों को जोड़ने वाली सड़कों को हुआ है। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व गैसड़ी विधायक राकेश कुमार यादव ने 10-10 सड़कों की मरम्मत कराने का प्रस्ताव शासन में दिया था। दोनों के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
तुलसीपुर में 3.53 करोड़ से चकाचक होंगी 10 सड़कें
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड़ 52 लाख 90 हजार रुपये खर्च कर 10 सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी है। बहराइच-सिरसिया से तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग पर 68.70 लाख रुपये, बेला संपर्क मार्ग पर 90 लाख, ललिया-महराजगंज से रुपनगर व लहेरी चौराहे से विजयीडीह तक 85 लाख रुपये सड़क मरम्मत पर खर्च होंगे। ग्राम खैरा से रजवापुर तक 34.20 लाख, रमईडीह से गुरचाही तक 50 लाख व सिरिया पहाड़ी नाले से सिरसिया तक 25 लाख रुपये से सड़कों की मरम्मत होगी।
गैसड़ी में 10 सड़कों की होगी मरम्मत
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 10 सड़कों की मरम्मत पर तीन करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर मार्ग से मदरहिया तक 45.10 लाख, मोथिवा मार्ग की 48.80 लाख, महरी मार्ग की 47.80 लाख रुपये से मरम्मत कराई जाएगी। केवलपुर मिश्रौलिया मार्ग की मरम्मत पर 47.80 लाख रुपये खर्च होंगे। मझौवा जनुका मार्ग की 25.50 लाख रुपये से, हरैया चंद्रासी से कल्याणपुर मार्ग की 25.50 लाख से, नौबस्ता कला की 12.50 लाख, बहुती जूड़ीकुइंया की 12 लाख रुपये से मरम्मत कराई जाएगी। ग्राम मदरहिया से मदरहियाडीह तक सड़क की मरम्मत पर 27.50 लाख व सिरसिया हाटी से बजवा पहाड़ी नाले तक सड़क मरम्मत पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
दो माह में पूरी होगी काम
तुलसीपुर व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 20 सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की जा रही है। दो माह में सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
-कुमार शैलेंद्र, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड
