{"_id":"69627ae01a0436a0cd00d2cb","slug":"two-bikes-collided-head-on-in-fog-one-dead-balrampur-news-c-99-1-brp1008-140474-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: कोहरे में सामने से टकराईं दो बाइक, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: कोहरे में सामने से टकराईं दो बाइक, एक की मौत
विज्ञापन
ज्ञान प्रकाश मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्र-फाइल फोटो
विज्ञापन
गैसड़ी। घने कोहरे के चलते शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे गैसड़ी-बिस्कोहर मार्ग पर मझौली वार्ड के पास दो बाइकों की सामने से टक्कर हो गई। सड़क हादसे में एक बाइक चालक गैसड़ी क्षेत्र के ग्राम परसा पलईडीह निवासी ज्ञान प्रकाश मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्र (42) की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक का चालक गौरा चौराहा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी बृजलाल (25) का जिला अस्पताल में इलाज कराया रहा है। दोनों बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने थे, इसीलिए दोनों बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट लग गई।
गैसड़ी क्षेत्र के ग्राम परास-पलईडीह निवासी अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि भतीजे ज्ञान प्रकाश मिश्र गैसड़ी की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में प्राइवेट कर्मी के रूप में तैनाती थी। शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे वह घर आ रहे थे। तभी गैसड़ी नगर से करीब एक किलोमीटर दूर बिस्कोहर मार्ग पर मझौली वार्ड निवासी पंकज पांडेय के घर के पास सामने आ रही बृजलाल की बाइक से टक्कर हो गई। सड़क हादसे में दोनों को गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों ने सीएचसी गैसड़ी पहुंचाया। प्राथमिकी उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने दोनों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ज्ञान प्रकाश की मौत हो गई। जिला अस्पताल में बृजलाल का चल रहा है। थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया कि जांच की जा रही है।
पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल
ज्ञान प्रकाश के पांच बच्चे हैं। दो बेटी व तीन बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा अंशू (15), सौरभ (13), गौरव (11) व बेटी साक्षी (9) के सिर से पिता का साया छिन गया है। ज्ञान प्रकाश की पत्नी नंदिनी देवी अपने पति की मौत से टूट चुकी हैं। बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है। गांव के लोग परिवार का ढांढस बंधा रहे हैं। घर का मंजर देखकर आने वालों की आंखें भी नम हैं।
Trending Videos
गैसड़ी क्षेत्र के ग्राम परास-पलईडीह निवासी अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि भतीजे ज्ञान प्रकाश मिश्र गैसड़ी की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में प्राइवेट कर्मी के रूप में तैनाती थी। शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे वह घर आ रहे थे। तभी गैसड़ी नगर से करीब एक किलोमीटर दूर बिस्कोहर मार्ग पर मझौली वार्ड निवासी पंकज पांडेय के घर के पास सामने आ रही बृजलाल की बाइक से टक्कर हो गई। सड़क हादसे में दोनों को गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों ने सीएचसी गैसड़ी पहुंचाया। प्राथमिकी उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने दोनों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ज्ञान प्रकाश की मौत हो गई। जिला अस्पताल में बृजलाल का चल रहा है। थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया कि जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल
ज्ञान प्रकाश के पांच बच्चे हैं। दो बेटी व तीन बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा अंशू (15), सौरभ (13), गौरव (11) व बेटी साक्षी (9) के सिर से पिता का साया छिन गया है। ज्ञान प्रकाश की पत्नी नंदिनी देवी अपने पति की मौत से टूट चुकी हैं। बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है। गांव के लोग परिवार का ढांढस बंधा रहे हैं। घर का मंजर देखकर आने वालों की आंखें भी नम हैं।