{"_id":"69627a89d56693debd0a7de3","slug":"two-members-of-the-gang-arrested-balrampur-news-c-99-1-brp1008-140489-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: गिराेह के दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: गिराेह के दो आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
बलरामपुर के देहात कोतवाली में मौजूद पकड़े गए अभियुक्त ।-स्रोत: विभाग
विज्ञापन
बलरामपुर। गिरोह बनाकर अपराध करने वाले दो आरोपी तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम धंधरा निवासी केशव राम यादव व ग्राम मनकौरा काशीराम निवासी श्यामू यादव को देहात की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक नगर मनोज कुमार सिंह की टीम से गिराेह बनाकर संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ जांच कराई गई। चार जनवरी को प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से बातचीत करके केशव यादव व श्यामू यादव पर संगठित गिरोह बनाकर तुलसीपुर व आसपास के क्षेत्रों में चोरी किए जाने का खुलासा किया। दोनों चोरी की बाइक को नेपाल में कटवा करके बेचते हैं। दोनों के खिलाफ संगठित अपराध में प्राथमिकी दर्ज करके तलाश के लिए सभी थानों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक देहात गिरजेश तिवारी की टीम ने शनिवार को नेपाल भागने की फिराक में केशव यादव व श्यामू यादव को कोड़रीघाट पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में श्यामू यादव नेपाल राष्ट्र के जनपद कपिलवस्तु थाना व मोहल्ला कृष्णानगर में अपना घर बनाकर संगठित अपराध को अंजाम दे रहा था।
केशव यादव पर 13 व श्यामू यादव पर आठ मामले पहले से दर्ज
एसपी विकास कुमार ने बताया कि संगठित अपराध के मुख्य आरोपी केशव राम यादव के खिलाफ 13 व श्यामू यादव के खिलाफ आठ मामले पहले से दर्ज हैं। वर्ष 2025 में ही दोनों के खिलाफ पांच-पांच मामले चोरी व अन्य में दर्ज किए गए हैं। केशवराम यादव के खिलाफ कोतवाली देहात, थाना तुलसीपुर, महराजगंज तराई व गैसड़ी में 13 और श्यामू यादव के खिलाफ इन्हीं थानों में आठ मामले पहले से दर्ज हैं।
पहले से बनाते थे योजना
एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों ने बताया कि गिरोह बनाकर संगठित अपराध करते थे। इसमें वाहन चोरी की घटनाओं की योजना पहले से बनाई जाती थी। आरोपी केशव यादव पहले स्थान का चयन, समय निर्धारण व चोरी की जाने वाले वाहनों के बारे में निर्णय लेता था। चोरी किए गए वाहनोंं को सुरक्षित स्थानों पर छिपाया जाता था। समय मिलने पर नेपाल में श्यामू यादव के पास पहुंचाया जाता था। नेपाल में वाहनों को कटवाकर बेच दिया जाता था। जो पैसा मिलता था, उसको यह लोग आपस में बाट लेते थे।
Trending Videos
एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक नगर मनोज कुमार सिंह की टीम से गिराेह बनाकर संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ जांच कराई गई। चार जनवरी को प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से बातचीत करके केशव यादव व श्यामू यादव पर संगठित गिरोह बनाकर तुलसीपुर व आसपास के क्षेत्रों में चोरी किए जाने का खुलासा किया। दोनों चोरी की बाइक को नेपाल में कटवा करके बेचते हैं। दोनों के खिलाफ संगठित अपराध में प्राथमिकी दर्ज करके तलाश के लिए सभी थानों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक देहात गिरजेश तिवारी की टीम ने शनिवार को नेपाल भागने की फिराक में केशव यादव व श्यामू यादव को कोड़रीघाट पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में श्यामू यादव नेपाल राष्ट्र के जनपद कपिलवस्तु थाना व मोहल्ला कृष्णानगर में अपना घर बनाकर संगठित अपराध को अंजाम दे रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
केशव यादव पर 13 व श्यामू यादव पर आठ मामले पहले से दर्ज
एसपी विकास कुमार ने बताया कि संगठित अपराध के मुख्य आरोपी केशव राम यादव के खिलाफ 13 व श्यामू यादव के खिलाफ आठ मामले पहले से दर्ज हैं। वर्ष 2025 में ही दोनों के खिलाफ पांच-पांच मामले चोरी व अन्य में दर्ज किए गए हैं। केशवराम यादव के खिलाफ कोतवाली देहात, थाना तुलसीपुर, महराजगंज तराई व गैसड़ी में 13 और श्यामू यादव के खिलाफ इन्हीं थानों में आठ मामले पहले से दर्ज हैं।
पहले से बनाते थे योजना
एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों ने बताया कि गिरोह बनाकर संगठित अपराध करते थे। इसमें वाहन चोरी की घटनाओं की योजना पहले से बनाई जाती थी। आरोपी केशव यादव पहले स्थान का चयन, समय निर्धारण व चोरी की जाने वाले वाहनों के बारे में निर्णय लेता था। चोरी किए गए वाहनोंं को सुरक्षित स्थानों पर छिपाया जाता था। समय मिलने पर नेपाल में श्यामू यादव के पास पहुंचाया जाता था। नेपाल में वाहनों को कटवाकर बेच दिया जाता था। जो पैसा मिलता था, उसको यह लोग आपस में बाट लेते थे।