{"_id":"69481af9582f1f8f670c442b","slug":"under-the-pressure-of-exams-the-student-hanged-herself-balrampur-news-c-99-1-brp1008-139362-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: परीक्षा के दबाव में छात्रा ने लगाई थी फांसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: परीक्षा के दबाव में छात्रा ने लगाई थी फांसी
विज्ञापन
कोमल गुप्ता।-फाइल फोटो
विज्ञापन
बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल गुप्ता (22) ने परीक्षा के दबाव में आकर फांसी लगाकर जान दी थी। सुसाइड नोट में छात्रा ने परीक्षा के दबाव का जिक्र किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने से मौत की पुष्टि हुई है।
बहराइच जनपद के मिहींपुरवा बाजार निवासी आत्मा राम गुप्त के पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर का बेटा वीरेंद्र सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में शोध का छात्र है। तीसरा बेटा रमन गणित विषय से एमएलके पीजी कॉलेज से एमएससी कर रहा है। चौथी बेटी कोमल राजनीति शास्त्र से एमए कर रही थी। पांचवां बेटा अरविंद गुप्त एमएलके में स्नातक का छात्र है। रमन व अरविंद मेवालाल तालाब के पास किराये के मकान में रहते हैं, जबकि कोमल सिटी पैलेस के पास निजी गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी।
परीक्षा देने के लिए सात दिसंबर को घर से आई थी। परीक्षा की तैयारी से संतुष्ट नहीं थी। परीक्षा के दबाव में आकर कोमल ने आत्महत्या कर ली । छोटे भाई अरविंद ने पुलिस से बताया कि बहन को खाना देने आया तो परीक्षा की तैयारी पूरी न होने की बात बताई थी। मिहींपुरवा बाजार में पिता आत्मा राम गुप्त चाय की छोटी सी दुकान चलाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में कोमल ने परीक्षा की तैयारी पूरी न होने की बात कही है। किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
परीक्षा को लेकर निराशा न पालें बच्चे
परीक्षा पास करने के दबाव को लेकर बच्चे अपने मन में निराशा का भाव न पालें। परीक्षा में पास होना या फेल होना कोई बड़ी बात नहीं है। परीक्षा की तैयारी करें। आत्महत्या जैसी भावना मन में न लाएं।
-प्रो. जेपी पांडेय, प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर
डिप्रेशन में लगाई फांसी
डिप्रेशन (अवसाद) के चलते यह घटना हुई है। सुसाइड नोट में छात्रा ने डिप्रेशन का जिक्र किया है। किसी पर आरोप नहीं लगाया है। जांच कराई जा रही है।
-विशाल पांडेय, एएसपी
Trending Videos
बहराइच जनपद के मिहींपुरवा बाजार निवासी आत्मा राम गुप्त के पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर का बेटा वीरेंद्र सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में शोध का छात्र है। तीसरा बेटा रमन गणित विषय से एमएलके पीजी कॉलेज से एमएससी कर रहा है। चौथी बेटी कोमल राजनीति शास्त्र से एमए कर रही थी। पांचवां बेटा अरविंद गुप्त एमएलके में स्नातक का छात्र है। रमन व अरविंद मेवालाल तालाब के पास किराये के मकान में रहते हैं, जबकि कोमल सिटी पैलेस के पास निजी गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा देने के लिए सात दिसंबर को घर से आई थी। परीक्षा की तैयारी से संतुष्ट नहीं थी। परीक्षा के दबाव में आकर कोमल ने आत्महत्या कर ली । छोटे भाई अरविंद ने पुलिस से बताया कि बहन को खाना देने आया तो परीक्षा की तैयारी पूरी न होने की बात बताई थी। मिहींपुरवा बाजार में पिता आत्मा राम गुप्त चाय की छोटी सी दुकान चलाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में कोमल ने परीक्षा की तैयारी पूरी न होने की बात कही है। किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
परीक्षा को लेकर निराशा न पालें बच्चे
परीक्षा पास करने के दबाव को लेकर बच्चे अपने मन में निराशा का भाव न पालें। परीक्षा में पास होना या फेल होना कोई बड़ी बात नहीं है। परीक्षा की तैयारी करें। आत्महत्या जैसी भावना मन में न लाएं।
-प्रो. जेपी पांडेय, प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर
डिप्रेशन में लगाई फांसी
डिप्रेशन (अवसाद) के चलते यह घटना हुई है। सुसाइड नोट में छात्रा ने डिप्रेशन का जिक्र किया है। किसी पर आरोप नहीं लगाया है। जांच कराई जा रही है।
-विशाल पांडेय, एएसपी
