{"_id":"69482e49ad807735040ff3e6","slug":"a-truck-hit-a-brother-in-law-and-sister-in-law-riding-a-bike-killing-both-banda-news-c-212-1-bnd1017-137828-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: बाइक सवार जीजा-साली को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: बाइक सवार जीजा-साली को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की जान गई
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
मृतक रोहित यादव। फाइल फोटो।
विज्ञापन
बांदा। बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जसईपुर गांव के पास रविवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार जीजा और साली को पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में साली की मौके पर ही मौत हो गई। जीजा को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। जीजा ने भी प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक साथ दो मौतें होने पर दो परिवारों में कोहराम मचा है। बाइक सवार हेलमेट लगाए था।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजरख गांव निवासी विजयकरन ने बताया कि छोटा भाई रोहित (20) उसकी (विजयकरन) की साली बिसंडा थाना क्षेत्र के दुरईमाफी गांव निवासी शांति देवी (18) को रविवार दोपहर करीब दो बजे छोड़ने दुरईमाफी जा रहा था। बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जसईपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक सवार जैसे ही निकले पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शांति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहित गंभीर घायल हो गया।
पुलिस और परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन कानपुर ले जाने की बजाए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, यहां रोहित ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दो मौते होने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। विजय करन ने बताया कि रोहित तीन भाइयों में छोटा अविवाहित था। एक माह पहले वह राजकोट से मजदूरी करके आया था।
पिता शिवकरन यादव भी राजकोट में रहकर मजदूरी करते हैं। घर में मां उर्मिला देवी हैं। उधर, शांति देवी के पिता हरिप्रसाद खेती किसानी करते हैं। दो बीघा जमीन है। घर में मां केशकली हैं। छह बहन व एक भाई में यह छठवें नंबर की थी। विजयकरन ने बताया कि उसकी साली शांति पिछले दिनों सिमौनी मेला देखने आई थी तब से वह घर में रुकी थी।
तिंदवारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया है। चालक भागने में सफल रहा। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। दोनों शवों को मोर्चरी में रखाया गया है।
Trending Videos
तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजरख गांव निवासी विजयकरन ने बताया कि छोटा भाई रोहित (20) उसकी (विजयकरन) की साली बिसंडा थाना क्षेत्र के दुरईमाफी गांव निवासी शांति देवी (18) को रविवार दोपहर करीब दो बजे छोड़ने दुरईमाफी जा रहा था। बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जसईपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक सवार जैसे ही निकले पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शांति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहित गंभीर घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन कानपुर ले जाने की बजाए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, यहां रोहित ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दो मौते होने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। विजय करन ने बताया कि रोहित तीन भाइयों में छोटा अविवाहित था। एक माह पहले वह राजकोट से मजदूरी करके आया था।
पिता शिवकरन यादव भी राजकोट में रहकर मजदूरी करते हैं। घर में मां उर्मिला देवी हैं। उधर, शांति देवी के पिता हरिप्रसाद खेती किसानी करते हैं। दो बीघा जमीन है। घर में मां केशकली हैं। छह बहन व एक भाई में यह छठवें नंबर की थी। विजयकरन ने बताया कि उसकी साली शांति पिछले दिनों सिमौनी मेला देखने आई थी तब से वह घर में रुकी थी।
तिंदवारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया है। चालक भागने में सफल रहा। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। दोनों शवों को मोर्चरी में रखाया गया है।

मृतक रोहित यादव। फाइल फोटो।
