सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   Farmers angry over stray cattle, submit memorandum to SDM

Banda News: बेसहारा मवेशियों को लेकर किसानों में आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा Updated Sun, 21 Dec 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
Farmers angry over stray cattle, submit memorandum to SDM
फोटो- 02 अन्ना मवेशियों से परेशान किसानों ने तहसील परिसर में की नारेबाजी। संवाद
विज्ञापन
पैलानी। तहसील क्षेत्र में अन्ना मवेशियों की बढ़ती समस्या को लेकर किसानों का सब्र जवाब दे गया। नरी गांव निवासी धर्मराज सिंह गौतम की अगुवाई में तीन दर्जन से अधिक किसानों ने एसडीएम अंकित वर्मा को ज्ञापन सौंपकर गोवंश से हो रहे नुकसान और जान-माल के खतरे से अवगत कराया।
Trending Videos


शनिवार को नरी गांव के किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि क्षेत्रों में गोवंशों के कई समूह जंगलों में विचरण करते हैं और रात के समय खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा देते हैं। खेतों की रखवाली कर रहे किसान जब मवेशियों को भगाने का प्रयास करते हैं, तो कई बार गोवंश किसानों पर हमला कर देते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ज्ञापन में किसानों ने कहा कि अन्ना मवेशियों की वजह से न केवल उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है, बल्कि परिवार की आजीविका और जान-माल की सुरक्षा भी खतरे में है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। एसडीएम अंकित वर्मा ने किसानों की समस्या को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि गोवंश प्रबंधन और किसानों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को निर्देश देकर प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इस मौके पर अरविंद पाल, विनय सिंह, चेतन, रामकिशोर, गणेश प्रसाद प्रजापति, राम मनोहर, सुग्रीव राम सिंह, बुधराज, चंद्रशेखर, रमेश, दिनेश, राम शरण सहित कई किसान और मजदूर मौजूद रहे।

--------------------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed