{"_id":"69483184947d47fa3d02f364","slug":"ramji-sonu-tripathis-singing-captivated-the-audience-at-the-khajuraho-film-festival-banda-news-c-212-1-bnd1018-137837-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: खजुराहो फिल्म महोत्सव में रामजी सोनू त्रिपाठी के गायन ने मोहा श्रोताओं का मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: खजुराहो फिल्म महोत्सव में रामजी सोनू त्रिपाठी के गायन ने मोहा श्रोताओं का मन
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
खजुराहो फिल्म महोत्सव में रामजी को सम्मानित करते फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला। स्वयं
विज्ञापन
बांदा। खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बांदा जिले के युवा गायक रामजी सोनू त्रिपाठी ने अपनी सशक्त गायन प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक घंटे से अधिक समय तक चले उनके भजन एवं सूफी गायन ने सिनेमा जगत की नामचीन हस्तियों की खूब सराहना बटोरी और बांदा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
फिल्म महोत्सव के डायरेक्टर व प्रसिद्ध अभिनेता राजा बुंदेला ने रामजी सोनू त्रिपाठी की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें महाराजा छत्रशाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया। जनपद के देवखेर पौहार निवासी रामजी सोनू त्रिपाठी इससे पहले अयोध्या धाम में आयोजित श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में संस्कृति मंत्रालय के मंच से प्रस्तुति देकर चर्चा में रह चुके हैं।
उनकी निरंतर संगीत साधना पर कामतानाथ मंदिर के संत डॉ. मदनगोपाल दास जी महाराज ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि रामजी सोनू त्रिपाठी पर भगवान कामतानाथ की विशेष कृपा है और वे निरंतर बुंदेलखंड की सांस्कृतिक गरिमा बढ़ा रहे हैं।
Trending Videos
फिल्म महोत्सव के डायरेक्टर व प्रसिद्ध अभिनेता राजा बुंदेला ने रामजी सोनू त्रिपाठी की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें महाराजा छत्रशाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया। जनपद के देवखेर पौहार निवासी रामजी सोनू त्रिपाठी इससे पहले अयोध्या धाम में आयोजित श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में संस्कृति मंत्रालय के मंच से प्रस्तुति देकर चर्चा में रह चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी निरंतर संगीत साधना पर कामतानाथ मंदिर के संत डॉ. मदनगोपाल दास जी महाराज ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि रामजी सोनू त्रिपाठी पर भगवान कामतानाथ की विशेष कृपा है और वे निरंतर बुंदेलखंड की सांस्कृतिक गरिमा बढ़ा रहे हैं।
