{"_id":"6931da5c21f2e7018f033b97","slug":"a-young-man-injured-in-a-collision-between-two-bikes-died-on-his-way-to-kanpur-banda-news-c-212-1-sknp1006-137005-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: दो बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए युवक की कानपुर ले जाते समय मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: दो बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए युवक की कानपुर ले जाते समय मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
फोटो - 06 राकेश। फाइल फोटो
विज्ञापन
नरैनी (बांदा)। दो बाइकों की भिड़ंत में गंभीर घायल युवक की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक की मां ने कोतवाली में तहरीर दी है।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल गांव के बैरागी पुरवा निवासी महेश ने बताया कि उसका भाई राकेश (28) मंगलवार की रात बाइक से अपने मामा के घर बंकी थाना खोरा मध्य प्रदेश जा रहा था, रास्ते में कनाय गांव की नहर पुलिया के पास सामने से आई दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। राहगीराें की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया गया।
वहां से डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया। यहां भी सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। बुधवार को कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। भाई के मुताबिक, राकेश हैदराबाद में टाइल्स लगाने का काम करता था। वह दो नवंबर को ही हैदराबाद से आया था। तीन भाई में छोटा था। मां प्रेमा देवी ने कोतवाली में तहरीर दी है। नरैनी कोतवाली इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि महिला की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल गांव के बैरागी पुरवा निवासी महेश ने बताया कि उसका भाई राकेश (28) मंगलवार की रात बाइक से अपने मामा के घर बंकी थाना खोरा मध्य प्रदेश जा रहा था, रास्ते में कनाय गांव की नहर पुलिया के पास सामने से आई दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। राहगीराें की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया गया।
वहां से डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया। यहां भी सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। बुधवार को कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। भाई के मुताबिक, राकेश हैदराबाद में टाइल्स लगाने का काम करता था। वह दो नवंबर को ही हैदराबाद से आया था। तीन भाई में छोटा था। मां प्रेमा देवी ने कोतवाली में तहरीर दी है। नरैनी कोतवाली इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि महिला की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन