{"_id":"6931da127fe63b33c30201c5","slug":"fir-lodged-against-lover-in-case-of-missing-girl-a-year-ago-banda-news-c-212-1-bnd1018-137015-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: एक वर्ष पहले लापता युवती के मामले में प्रेमी पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: एक वर्ष पहले लापता युवती के मामले में प्रेमी पर प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पैलानी। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 28 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई हुई है। लंबे समय से न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता की मां की याचिका पर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी अवध के खिलाफ देहात कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता की मां ने सिविल जज की अदालत में 26 नवंबर को वाद दायर कर बताया कि नौ सितंबर की रात उनकी पुत्री अचानक घर से लापता हो गई थी। जांच में सामने आया कि मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के मटौंधा बेसन थाना के दिवानजू का पुरवा निवासी अवध उसकी पुत्री से लगातार फोन पर बातचीत करता था। मां का आरोप है कि अवध ने विवाह का झांसा देकर उनकी पुत्री को अपने साथ ले गया। एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवती का न तो कोई पता चला और न ही यह स्पष्ट हुआ कि वह जीवित है या किसी अप्रिय घटना की शिकार।
पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री तक शिकायत भेजी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बावजूद किसी भी स्तर पर कार्रवाई न होने से पीड़िता का परिवार मानसिक व आर्थिक दोनों रूपों से परेशान रहा। ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस विभाग ने आख्या लगाकर यह कहते हुए मामला आगे नहीं बढ़ाया कि पीड़िता व उसके परिवार के विरुद्ध पूर्व से कई मुकदमे पंजीकृत हैं और वे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। साथ ही पुलिस ने बताया कि युवती पर गैर जमानती वारंट भी जारी है तथा परिवार की भूमि के विवाद को लेकर विभिन्न आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
इसी बीच युवती की मां ने दलील दी कि जब तक लापता पुत्री का पता नहीं चलता, वह सिविल कोर्ट में सिविल मृत्यु का मुकदमा भी दर्ज नहीं करा सकती, जिससे संपत्ति विवाद स्थाई रूप से उलझा रहेगा। आखिरकार बृहस्पतिवार को न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद थाना देहात कोतवाली प्रभारी चंद्र प्रकाश तिवारी ने पुष्टि की कि अदालत के आदेश पर अवध के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
Trending Videos
पीड़िता की मां ने सिविल जज की अदालत में 26 नवंबर को वाद दायर कर बताया कि नौ सितंबर की रात उनकी पुत्री अचानक घर से लापता हो गई थी। जांच में सामने आया कि मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के मटौंधा बेसन थाना के दिवानजू का पुरवा निवासी अवध उसकी पुत्री से लगातार फोन पर बातचीत करता था। मां का आरोप है कि अवध ने विवाह का झांसा देकर उनकी पुत्री को अपने साथ ले गया। एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवती का न तो कोई पता चला और न ही यह स्पष्ट हुआ कि वह जीवित है या किसी अप्रिय घटना की शिकार।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री तक शिकायत भेजी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बावजूद किसी भी स्तर पर कार्रवाई न होने से पीड़िता का परिवार मानसिक व आर्थिक दोनों रूपों से परेशान रहा। ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस विभाग ने आख्या लगाकर यह कहते हुए मामला आगे नहीं बढ़ाया कि पीड़िता व उसके परिवार के विरुद्ध पूर्व से कई मुकदमे पंजीकृत हैं और वे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। साथ ही पुलिस ने बताया कि युवती पर गैर जमानती वारंट भी जारी है तथा परिवार की भूमि के विवाद को लेकर विभिन्न आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
इसी बीच युवती की मां ने दलील दी कि जब तक लापता पुत्री का पता नहीं चलता, वह सिविल कोर्ट में सिविल मृत्यु का मुकदमा भी दर्ज नहीं करा सकती, जिससे संपत्ति विवाद स्थाई रूप से उलझा रहेगा। आखिरकार बृहस्पतिवार को न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद थाना देहात कोतवाली प्रभारी चंद्र प्रकाश तिवारी ने पुष्टि की कि अदालत के आदेश पर अवध के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।