{"_id":"6931da9203c1cc6cfd04f90a","slug":"due-to-mental-imbalance-the-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-banda-news-c-212-1-sknp1006-137004-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: दिमागी संतुलन ठीक न होने की वजह से युवक ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: दिमागी संतुलन ठीक न होने की वजह से युवक ने फंदा लगाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। दिमागी संतुलन ठीक न होने की वजह से युवक ने घर के बरामदे में फंदा लगाकर जान दे दी। शाम के समय मां बकरी चराकर घर लौटी तो उसने बेटे को फंदे से लटका देखा। तब परिजनों को जानकारी हो सकी।
बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी लल्लन साहू ने बताया कि उसके छोटे भाई चंद्रपाल साहू (24) ने बुधवार की शाम करीब छह बजे घर के बरामदे में नारियल की रस्सी से म्यारी से फंदा लगा लिया। घटना के समय मां जमुना खेत में बकरी चराने गईं थीं। पिता रामस्वरूप भी खेत गए थे। घटना के समय चंद्रपाल घर में अकेला था। शाम के समय मां बकरी चराकर घर आई तो उसने चंद्रपाल साहू को फंदा लगाए देखा।
भाई के मुताबिक, नौ माह से चंद्रपाल का दिमागी संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। उसका बांदा में इलाज भी चल रहा था। इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का अविवाहित था। बिसंडा थाना इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि परिजन दिमागी संतुलन सही न होने की बात कह रहे हैं।
Trending Videos
बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी लल्लन साहू ने बताया कि उसके छोटे भाई चंद्रपाल साहू (24) ने बुधवार की शाम करीब छह बजे घर के बरामदे में नारियल की रस्सी से म्यारी से फंदा लगा लिया। घटना के समय मां जमुना खेत में बकरी चराने गईं थीं। पिता रामस्वरूप भी खेत गए थे। घटना के समय चंद्रपाल घर में अकेला था। शाम के समय मां बकरी चराकर घर आई तो उसने चंद्रपाल साहू को फंदा लगाए देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई के मुताबिक, नौ माह से चंद्रपाल का दिमागी संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। उसका बांदा में इलाज भी चल रहा था। इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का अविवाहित था। बिसंडा थाना इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि परिजन दिमागी संतुलन सही न होने की बात कह रहे हैं।