{"_id":"68f53954c8ebe575580a2556","slug":"bus-service-started-from-kartal-to-prayagraj-banda-news-c-212-1-bnd1007-134931-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: करतल से प्रयागराज के लिए शुरू हुई बस सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: करतल से प्रयागराज के लिए शुरू हुई बस सेवा
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नरैनी। परिवहन विभाग ने रविवार को करतल से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की। भाजपा के जिला मंत्री डॉ. देवेंद्र सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना कराया। बताया कि प्रयागराज परिक्षेत्र लीडर रोड डिपो की यह बस प्रयागराज से सुबह 7 बजे चलकर दोपहर एक बजे करतल पहुंचेगी।
वहीं, करतल से यह बस डेढ़ बजे रवाना होकर शाम 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस बस के चलने से क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप्त है। बस सेवा शुरु होने के मौके पर सुरेश कुमार शुक्ला, रामदीन साहू, वीरेंद्र द्विवेदी, कुंवरपाल सिंह, प्रेमनाथ रावत, संतोष मिश्रा, अखिलेश पाल, अनीता विश्वकर्मा, रामलली, तेज सिंह, किशोर गर्ग, मनोज राजपूत, लाल बहादुर, नीलेश द्विवेदी मौजूद रहे। (संवाद)

Trending Videos
वहीं, करतल से यह बस डेढ़ बजे रवाना होकर शाम 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस बस के चलने से क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप्त है। बस सेवा शुरु होने के मौके पर सुरेश कुमार शुक्ला, रामदीन साहू, वीरेंद्र द्विवेदी, कुंवरपाल सिंह, प्रेमनाथ रावत, संतोष मिश्रा, अखिलेश पाल, अनीता विश्वकर्मा, रामलली, तेज सिंह, किशोर गर्ग, मनोज राजपूत, लाल बहादुर, नीलेश द्विवेदी मौजूद रहे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन