{"_id":"68f53aaa5069319264039e9a","slug":"snake-bitten-while-sleeping-youth-dies-during-treatment-banda-news-c-212-1-bnd1018-134941-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: सोते वक्त सांप ने डसा, उपचार के दौरान युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: सोते वक्त सांप ने डसा, उपचार के दौरान युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन

फोटो- 09 कमलेश। फाइल फोटो
विज्ञापन
बांदा।
बिसंडा थाना क्षेत्र के गड़ांव गांव में शनिवार रात सोते वक्त एक युवक को सांप ने डस लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गड़ांव गांव निवासी 28 वर्षीय कमलेश शनिवार रात घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान किसी समय सांप ने आकर उसके हाथ में डस गया। डसते ही युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, कमलेश की हालत गंभीर हो चुकी थी।
तत्काल उसे निजी वाहन से जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन जहर तेजी से फैल जाने के कारण रविवार सुबह कमलेश की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश मेहनतकश युवक था और परिवार का सहारा भी वही था। बिसंडा थाना प्रभारी राम मोहन राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कराई जा रही है।

Trending Videos
बिसंडा थाना क्षेत्र के गड़ांव गांव में शनिवार रात सोते वक्त एक युवक को सांप ने डस लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गड़ांव गांव निवासी 28 वर्षीय कमलेश शनिवार रात घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान किसी समय सांप ने आकर उसके हाथ में डस गया। डसते ही युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, कमलेश की हालत गंभीर हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्काल उसे निजी वाहन से जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन जहर तेजी से फैल जाने के कारण रविवार सुबह कमलेश की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश मेहनतकश युवक था और परिवार का सहारा भी वही था। बिसंडा थाना प्रभारी राम मोहन राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कराई जा रही है।